scriptरामदेवरा मेले में उमड़े विश्रोई समाज के श्रद्धालु, लगी भक्तों की कतारें | devotees of Vishnoi Samaj At Ramdevra Fair | Patrika News

रामदेवरा मेले में उमड़े विश्रोई समाज के श्रद्धालु, लगी भक्तों की कतारें

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2018 07:58:43 am

Submitted by:

Deepak Vyas

रामदेवरा. गांव में चल रहा अंतरप्रांतीय मेला विधिवत रूप से संपन्न हो गया।

jaisalmer

रामदेवरा मेले में उमड़े विश्रोई समाज के श्रद्धालु, लगी भक्तों की कतारें

रामदेवरा. गांव में चल रहा अंतरप्रांतीय मेला विधिवत रूप से संपन्न हो गया। गत डेढ माह तक चले इस मेले में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा की समाधि के दर्शन किए। गुरुवार को एकादशी के अवसर पर विश्रोई समाज के श्रद्धालुओं ने रामदेवरा पहुंचकर बाबा की समाधि के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना करते हुए अमन, चैन व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। बाबा रामदेव का मेला शुक्ल पक्ष की द्वितीया से एकादशी तक आयेाजित होता है। मेले के अंतिम दिन जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, ओसियां, फलोदी सहित कई स्थानों से आए विश्रोई समाज के लोगों ने अपनी परंपरागत वेशभुषा में बाबा की समाधि के दर्शन किए। गुरुवार को दिनभर गांव मेें श्रद्धालुओं की चहल पहल देखने को मिली। विधिवत रूप से मेला शुक्ल पक्ष की द्वितीया से शुरू होता है, लेकिन एक माह पूर्व ही पदयात्रियों व श्रद्धालुओं की चहल पहल शुरू हो जाती है। गत एक माह में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने सुगमतापूर्वक बाबा की समाधि के दर्शन किए। मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही तथा कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। पोकरण पुलिस थाने के अधिकारी व जवान पदयात्रा कर गुरुवार को रामदेवरा पहुंचे। थानाधिकारी सुखराम विश्रोई के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने पोकरण से रामदेवरा तक पदयात्रा की। उन्होंने कतारबद्ध होकर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए।
रामदेवरा के लिए रवाना हुए पैदल संघ
पोकरण. कस्बे के वार्ड संख्या 15 से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पोकरण से रामदेवरा तक पदयात्रा की। बाबा रामदेव के मेले के अंतिम दिन गुरुवार को कस्बे के वार्ड संख्या 15 के लोगों ने रामदेवरा तक पदयात्रा की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते रामदेवरा पहुंचे तथा बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
लाठी. दर्जी समाज के श्रद्धालु गुरुवार को रामदेवरा के लिए रवाना हुए। दर्जी समाज का युवा संघ प्रतिवर्ष पैदल यात्रा कर रामदेवरा जाता है। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने स्थानीय बाबा रामदेव के मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा पदयात्रा करते हुए रामदेवरा के लिए रवाना हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो