scriptस्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी कार्यशाला का आयोजन,दिया यह सन्देश | Conducting Cleanliness Management and Nutrition Workshop | Patrika News

स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी कार्यशाला का आयोजन,दिया यह सन्देश

locationजैसलमेरPublished: Sep 21, 2018 08:18:32 am

Submitted by:

Deepak Vyas

स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जैसलमेर समिति में हुआ।

jaisalmer

स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी कार्यशाला का आयोजन,दिया यह सन्देश

जैसलमेर. स्वच्छता प्रबंधन एवं पोषण संबंधी ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जैसलमेर समिति में हुआ। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ब्लॉक जैसलमेर की स्वच्छता कार्यशाला को संबोधित करते हुए जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि स्वच्छता की जीवन में आदत डालकर सदैव स्वच्छ वातावरण में रहें। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने स्वच्छता का जो आंदोलन चलाया है, उसमें हम सहभागी बनें एवं घरों में बनाएं गए शौचालयों का शौच के लिए नियमित उपयोग करें। उन्होंने घर को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनाएं रखकर अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करने की बात कही। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने की। इस मौके पर जैसलमेर समिति प्रधान अमरदीन फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, महिला एवं अधिकारिता विभाग अषोक गोयल, सामाजिक न्याय एवं अधिाकरिता विभाग हिम्मतसिंह कविया एवं अन्य अधिकारी एवं अच्छी संख्या में एएनएम एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं मातृशक्ति उपस्थित थे। विधायक भाटी ने कहा कि स्वच्छता की सोच से ही समग्र विकास की धारणा परिपूर्ण हो सकती है। यह बाध्यता की बजाय आदत बन जाने पर ही सर्वत्र परिलक्षित होगी। उन्होंने आमजन को स्वच्छता को बाहरी बाध्यता की बजाय अपने भीतर से स्वप्रेरणा के रूप में अपनाने का आह्वान किया। जिला प्रमुख अंजना ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए वे इस अभियान में विषेष योगदान दें एवं अपने आस पास के पूरे वातावरण को सदैव स्वच्छ रखें। प्रधान अमरदीन फकीर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिषन के सफल आमजन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एएनएम की अहम भूमिका है। कार्यशाला के दौरान वोटर जागरूकता अभियान के तहत वीवी पेट मशीन की कार्यप्रणाली की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायत समिति जैसलमेर के विकास अधिकारी किशनलाल, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएन बुनकर के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो