scriptअंधड़ ने दिया विद्युत तंत्र को 3.57 करोड़ का झटका,1671 विद्युत पोल गिरे तो 64 ट्रांसफार्मर भी हुए खराब | 3.57 crores Loss of Electrical system by storm in jaisalmer | Patrika News
जैसलमेर

अंधड़ ने दिया विद्युत तंत्र को 3.57 करोड़ का झटका,1671 विद्युत पोल गिरे तो 64 ट्रांसफार्मर भी हुए खराब

पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में गत दिनों चले 50 से 60 किमी की रफ्तार के तूफान ने विद्युत तंत्र को 3.57 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। कई जगह बिजली बाधित हुई है, वहीं जिम्मेदार विभाग का दावा है कि 95 प्रतिशत डेमेज को दुरुस्त कर विद्युतापूर्ति सुचारू कर दी गई है।

जैसलमेरMay 27, 2019 / 11:22 am

Deepak Vyas

jaislamer

अंधड़ ने दिया विद्युत तंत्र को 3.57 करोड़ का झटका,1671 विद्युत पोल गिरे तो 64 ट्रांसफार्मर भी हुए खराब

जैसलमेर. पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में गत दिनों चले 50 से 60 किमी की रफ्तार के तूफान ने विद्युत तंत्र को 3.57 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। कई जगह बिजली बाधित हुई है, वहीं जिम्मेदार विभाग का दावा है कि 95 प्रतिशत डेमेज को दुरुस्त कर विद्युतापूर्ति सुचारू कर दी गई है। डिस्कॉम के अनुसार तेज अंधड़ के कारण जिले भर में 1671 पोल धराशाही हुए है। जिसमें शहरी क्षेत्र में 30, ग्रामीण में 190, फतेहगढ़ क्षेत्र में 75 , चांधन में 67 , मोहनगढ़ क्षेत्र में 109 , पोकरण क्षेत्र में 289 , नाचना क्षेत्र में 426 और भणियाणा क्षेत्र में 485 विद्युत पोल सहित जिले भर में 1671 विद्युत पोल धराशायी हुए। विद्युत पोल के साथ-साथ तूफान ने ट्रांसफॉर्मर्स को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। जिसमें पावर टांसफॉर्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर, दोनों शामिल है। पावर ट्रांसफॉर्मर्स फतेहगढ़ क्षेत्र में २ खराब हुए है, वहीं 62 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स को प्रतिकूल मौसम में नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा केबल भी तूफान के प्रभाव से नहीं बच पाई। जिले में 8 सर्कल मिलकर 0.4 किमी एचटी केबल और 41.4 किमी. एलटी केबल को नुकसान हुआ है।
कहां कितना नुकसान
सर्कल नुकसान (करोड़ में)
ओ एंड एम सिटी 903347.20
रूरल, जैसलमेर 1535851.53
फतेहगढ़ 6458722.70
चांधन 796608.20
मोहनगढ़ 530704.93
पोकरण 3593951.17
नाचना 4514201.65
भणियाणा 5473777.55
कुल नुकसान 23807164.92
ओवर हेड चार्ज- 11905382.46
कुल नुकसान- 35710747.39 करोड़

कहां-कहां नुकसान
33 केवी फीडर से राजमथाई, प्रतापुरा, सादा, फलसूण्ड, भीखोड़ाई, छायण, दिधू, देवीकोट और 11 केवी फीडर में नेहड़ाई, कबीर बस्ती, सुल्ताना, हडï्डा, राजवाई, सम, बीएसएफ, रामगढ़, जोगा, सीयाम्बर, छत्रैल, खींया, कनोई, कुम्हारों की ढाणी, हाजी की ढाणी, अमरसागर, पारासर, चपला, सुल्ताना, छोडिय़ा, फतेहसर, छोड़, जोगराधर, मसूरिया, रूपसर, भुर्जगढ़, हरसाणी, नेड़ान, सिपला, जानरा, सियाम्बर को नुकसान पहुंचा है।
नुकसान का आंकलन
तेज अंधड़ के कारण हुए नुकसान का समूचा आंकलन कर दिया गया है। करीब ३ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। विद्युत तंत्र के प्रभावित होने से बाधित विद्युतापूर्ति के ९५ फीसदी से अधिक मामलों को निस्तारण कर बिजली शुरू करवा दी है।
-एके जोशी, अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम, जैसलमेर

Home / Jaisalmer / अंधड़ ने दिया विद्युत तंत्र को 3.57 करोड़ का झटका,1671 विद्युत पोल गिरे तो 64 ट्रांसफार्मर भी हुए खराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो