scriptब्रिटेन फिर सूचीबद्ध करेगा बिल्लियों की तीन प्रजातियां | wild | Patrika News

ब्रिटेन फिर सूचीबद्ध करेगा बिल्लियों की तीन प्रजातियां

locationजयपुरPublished: May 26, 2019 03:02:45 pm

Submitted by:

Kiran Kaur

ब्रिटेन में जंगली बिल्लियों की तीन प्रजातियों को फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा क्योंकि 150 वर्ष पूर्व इन्हें विलुप्त घोषित कर दिया गया था।

cat

ब्रिटेन फिर सूचीबद्ध करेगा बिल्लियों की तीन प्रजातियां

ब्रिटेन में जंगली बिल्लियों की तीन प्रजातियों को फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा क्योंकि 150 वर्ष पूर्व इन्हें विलुप्त घोषित कर दिया गया था। विशेषज्ञ डेरेक गो जो कि वेस्ट डेवोन में स्थित अपने फार्म पर ब्रिटेन का पहला वाइल्ड कैट ब्रीडिंग कॉम्पलैक्स बना रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि वे अपने परिसर में इसी साल बिल्लियों का प्रवेश कराएंगे और तीन साल के भीतर बिल्लियों को जंगलों में छोड़ देंगे। उनका उद्देश्य है कि हर साल 150 जंगली बिल्ली के बच्चों के साथ इनकी आबादी को बढ़ाया जाए। कई साल पहले ये बिल्लियां बड़ी तादाद में ब्रिटेन में मौजूद थीं लेकिन सदियों के उत्पीडऩ के बाद उन्हें वर्ष 1860 में विलुप्त घोषित कर दिया गया। वर्ष 1849 में इन्हें अंतिम बार देखा गया था। स्कॉटिश वाइल्डकैट, जिसे हाईलैंड टाइगर के रूप में भी जाना जाता है, ब्रिटेन के जंगलों में पाए जाने वाले बिल्ली परिवार का एकमात्र मूल सदस्य है और अब यह कुछ दर्जन ही शेष बचे हैं। गो ने बताया कि हम वाइल्डकैट्स को उन क्षेत्रों में वापस लाना चाहते हैं, जहां वे पहले से संपन्न थे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल तीन बिल्ली के बच्चों को कॉम्प्लेक्स में लाया जाएगा और फिर अगले साल आठ अन्य को। गो के अनुसार हम उस स्तर पर पहुंचना चाहते हैं, जहां हमारे पास बिल्लियों की इतनी आबादी हो कि एक वर्ष में 150 बिल्ली के बच्चे पैदा हो सकें। उम्मीद है कि ऐसा तीन वर्षों में हो जाना चाहिए। मैं चाहता हूं कि मेरे पास पूरे ब्रिटेन की बिल्लियां हों। वाइल्डकैट्स अंतिम हिम युग के समय से ही ब्रिटेन में रह रही हैं। कुछ अफवाहों ने इन्हें आदमखोर करार दिया तो कुछ ने इन्हें अर्ध-पौराणिक के रूप में पूज्यनीय बताया। वैसे व्यवहार में ये बिल्लियां अविश्वसनीय रूप से शर्मीली होती हैं और मानव संपर्क से बचती हैं। मध्य युग में, खरगोश लोगों को पूरे साल मांस प्रदान करते थे और फर के लिए एक उपलब्ध स्रोत थे। वाइल्डकैट्स खरगोश का शिकार करती थीं इसलिए लोगों ने उन्हें मारना शुरू कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो