scriptसब्जियों के दामों में आयी कमी, थाली में आने लगी भिंडी और लौकी, जानें आने वाले दिनों के दाम | vegetables price latest update | Patrika News

सब्जियों के दामों में आयी कमी, थाली में आने लगी भिंडी और लौकी, जानें आने वाले दिनों के दाम

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2019 02:21:40 pm

Submitted by:

neha soni

गिरने लगे सब्जियों के दाम

जयपुर।
मुहाना मंडी में सब्जी के भाव इन दिनों तेजी से गिर रहे हैं। सब्जियों की आवक बढ़ी है। आने वाले दिनों में जब राजस्थान से भी सब्जियां आना शुरू हो जाएंगी तो भाव और गिरने की उम्मीद है। फिलहाल अधिकांश सब्जियों की थोक आपूर्ति मंडी में राज्य के बाहर से हो रही है। मुहाना मंडी में पिछले 10 दिनों सबसे अधिक भाव भिंडी और लौकी के गिरे। इनके किसान अब संकट से जूझ रहे हैं क्योंकि इनकी लागत निकलना मुश्किल हो रहा है। पर हैरानी की बात यह है कि फुटकर में अब भी भाव थथावत बने हुए हैं।
19 अगस्त की बात करें तो सोमवार के मंडी में सब्जी के भाव इस तरह से बने हुए थे।

सब्जी दाम 10 दिन के रुझान
भिंडी 7 से 8 रुपए किलो सस्ती हो रही
प्याज 15 से 16 रुपए किलो महंगा हो रहा
आलू 6 रुपए रुपए किलो सस्ती हो रही
लौकी 8 रुपए रुपए किलो सस्ती हो रही
टिंडा 30 रुपए रुपए किलो महंगा हो रहा
शिमला मिर्च 27-28 रुपए किलो सस्ती हो रही
तुरई 15-16 रुपए किलो यथावत
हरी मिर्ची 25-26 रुपए किलो सस्ती हो रही
पालक 15 -30 रुपए किलो महंगी हो रही
धनिया 50-55 रुपए किलो सस्ती हो रही
टमाटर 25-30 रुपए किलो यथावत
पत्ता गोभी 25 रुपए किलो महंगी हो रही
अदरक 80 रुपए किलो यथावत
नींबू 30 रुपए किलो यथावत
मंडी कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सब्जियों के भाव और गिरेंगे।

वहीं किसानों का कहना है कि बरसात के कारण सब्जी अच्छी तो हो रही है, पर सब्जियां जल्दी खराब हो जाने के डर से किसान सब्जी जल्दी-जल्दी बेच रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो