scriptदे खिए…किसने बदल दिया रास्ता,तूफान पहुंचा ओमान | vayu cyclone moved towards oman | Patrika News

दे खिए…किसने बदल दिया रास्ता,तूफान पहुंचा ओमान

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2019 10:50:08 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

चक्रवाती तूफान ‘वायु’ पर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान ‘वायु’ गुजरात तट से नहीं टकराएगा बल्कि यह वेरावल, पोरबंदर और द्वारका के करीब से गुजरते हुए ओमान जाएगा।

vayu cyclone moved towards oman

गुजरात तट को छू कर निकलेगा ‘वायु’ चक्रवात, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए 2 लाख लोग

चक्रवाती तूफान ‘वायु’ पर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान ‘वायु’ गुजरात तट से नहीं टकराएगा बल्कि यह वेरावल, पोरबंदर और द्वारका के करीब से गुजरते हुए ओमान जाएगा। तूफान ‘वायु’ ने अपना रूख बदल लिया है और अब कोई खतरा गुजरात को नहीं है। हालांकि, इस तूफान से जान एवं माल के नुकसान की आशंका को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए हैं। तूफान से लोगों को बचाने लिए करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जबकि सेना, वायु सेना, तटरक्षक एवं राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) की टीमों को किसी भी स्थिति का सामना एवं प्रभावित इलाकों में रवाना होने के लिए तैयार रखा गया है। भारतीय मौसम विभान (आईएमडी) ने चक्रवाती तूफान ‘वायु’ को ‘बेहद कठिन तूफान’ की श्रेणी में रखा है। मौसम विज्ञान ने गुरुवार को कहा कि इस दौरान हवा की रफ्तार 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा रहने के आसार हैं। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में समुद्र तट पर लोगों के जाने पर रोक लगा दी गई है। तूफान ‘वायु’ समुद्र में बना हुआ है। आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबकि चक्रवाती तूफान गुजरात के तट से नहीं टकराएगा लेकिन तटवर्ती इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश हो सकती है। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ से होने वाले नुकसान की आशंका पर अलर्ट के बावजूद गिर सोमनाथ में श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। आज सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए सोमनाथ मंदिर पहुंचे। सोमनाथ में तेज हवाएं चल रही हैं। तेज हवाओं से मंदिर के आसपास की दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो