script

रैंकिंग में जोकोविच के करीब पहुंचे यूएस चैंपियन नडाल… अब रहा इतने अंकों का फासला

locationजयपुरPublished: Sep 09, 2019 04:57:11 pm

Submitted by:

Satish Sharma

नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को कंधे की चोट के कारण यूएस ओपन के मैच में से हटना पड़ा और अब चौथी बार चैंपियन बने नडाल ने १८२० अंक हासिल कर रैंकिंग में उनसे फासला कम कर लिया है।

रैंकिंग में जोकोविच के करीब पहुंचे यूएस चैंपियन नडाल... अब रहा इतने अंकों का फासला

रैंकिंग में जोकोविच के करीब पहुंचे यूएस चैंपियन नडाल… अब रहा इतने अंकों का फासला

New Delhi। चौथी बार US open का खिताब जीतने वाले स्पेन के Rafael nadal ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के Novak djokovic से ATP Ranking में अपने अंकों का फासला काफी कम कर लिया है। यूएस ओपन शुरु होने से पहले जोकोविच और नडाल के बीच 3740 अंकों का बड़ा फासला था। लेकिन गत चैंपियन जोकोविच को क्वार्टरफाइनल में कंधे की चोट के कारण अपना मुकाबला छोड़कर हटना पड़ा। जोकोविच अपना खिताब नहीं बचा सके जिससे उन्हें 1820 अंकों का नुकसान हुआ। नडाल को चौथी बार खिताब जीतने से 1280 अंकों का फायदा हुआ। जोकोविच और नडाल के बीच अब अंकों का फासला घटकर मात्र 640 एटीपी अंक रह गया है। अंकों का फासला घटने के बावजूद जोकोविच का रैंङ्क्षकग में शीर्ष स्थान बना हुआ है जबकि नडाल दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। जोकोविच के 9865 और नडाल 9225 अंक हैं। स्विटजरलैंड के Roger federer तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्हें 180 अंकों का फायदा हुआ और उनके 7130 अंक हो गए हैं। फाइनल में नडाल से हारने वाले रुस के डेनिल मेदवेदेव एक स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। मेदवेदेव को 1110 अंकों का फायदा हुआ और अब उनके 5235 अंक हो गए हैं। इस बीच रेस टू लंदन में नंबर एक स्थान पर मौजूद नडाल ने दूसरे स्थान पर मौजूद जोकोविच से अपने अंकों का फासला बढ़ाकर 1960 अंक कर लिया है। नडाल के 9225 और जोकोविच के 7265 अंक हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो