scriptढाई साल में दो खौफनाक वारदातें, जब कोर्ट और एसडीएम कार्यालय में सरेआम गोलियों से भून दिए गए दो युवक | two murders in 2 years in court and SDM campus in Rajasthan | Patrika News

ढाई साल में दो खौफनाक वारदातें, जब कोर्ट और एसडीएम कार्यालय में सरेआम गोलियों से भून दिए गए दो युवक

locationजयपुरPublished: Sep 25, 2018 07:01:31 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

two murders in 2 years in court and SDM campus in Rajasthan

two murders in 2 years in court and SDM campus in Rajasthan

जयपुर/ हनुमानगढ़। पिछले करीब ढाई साल में हत्या की दो ऐसी वारदातें हो चुकी हैं, जो बेखौफ होकर न्यायालय और एसडीएम कार्यालय परिसर में अंजाम दी गई हैं।


एक अगस्त 2016 को पेशी पर आए हत्या के आरोपितों पर एडीजे द्वितीय कोर्ट रूम के बिलकुल सामने फायर किए गए। इसमें हरीश सिंधी (40) पुत्र शीतलदास सिंधी निवासी सुरेशिया की मौत हो गई थी। इस प्रकरण को लेकर भी सियासत खूब गर्माई थी। अब फिर दिन-दहाड़े बीते सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में सरेआम गोली मारकर हत्या की गई है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों में कानून का कितना डर है।

ये था मामला
रावतसर नगर पालिका अध्यक्ष के पति व पार्षद हरवीर सहारण की सोमवार को रावतसर एसडीएम कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह किसी कार्य से एसडीएम कार्यालय गए हुए थे। अचानक कार में सवार होकर अज्ञात जनों ने उन पर छह फायर किए। पांच गोली हरवीर सहारण को लगी। उनको निजी वाहन से सीधे जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार रावतसर कस्बे के वार्ड 21 में पेयजल संबंधी समस्या को लेकर पार्षद हरवीर सहारण एसडीएम से मिलने गए थे। वार्ड में पेयजल पाइप लाइन डाली जा रही है। इसको लेकर नागरिक दो गुटों में बंटे हुए थे। इस मसले के समाधान को लेकर वार्ता करने एसडीएम के पास हरवीर सहारण गए थे। सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वे अपनी कार से उतर कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे तभी सफेद रंग की कार में सवार होकर पांच-छह अज्ञात व्यक्ति आए।
पहली गोली हरवीर सहारण के पेट में लगी। जबकि दूसरी गोली पास से निकल कर एक अन्य व्यक्ति की अंगुली छूती निकल गई। इसके बाद चार गोली जमीन पर पड़े हरवीर सहारण के सिर पर मारी। इसके बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए। गंभीर घायल हरवीर सहारण को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल में हरवीर सहारण के समर्थकों की भीड़ लग गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो