scriptराजस्थान के इस शहर को लगा ऐसा ‘रोग’ कि मरीजों से अस्पताल ‘हाउसफुल’, देखें वीडियो | This city of Rajasthan is suffering from such a disease that the hospitals are 'housefull' with patients, watch the video | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इस शहर को लगा ऐसा ‘रोग’ कि मरीजों से अस्पताल ‘हाउसफुल’, देखें वीडियो

मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एसएमएस अस्पताल, जेके लोन, कांवटिया व जयपुरिया अस्पताल की ओपीडी में लंबी कतारें देखी जा रही हैं।

जयपुरApr 25, 2024 / 02:45 pm

SAVITA VYAS

जयपुर। मौसम का पलटवार लोगों को बीमार बना रहा है। कभी बरसात तो कभी गर्मी के चलते लोगों में उल्टी, दस्त, पेट, गले में दर्द, आंखों में जलन, डि-हाइड्रेशन, खुजली, मस्तिष्क ज्वर समेत कई समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके अलावा खांसी और गले में खराश से आम बीमारी हो गई है। अस्पतालों की बात करें तो सवाई मानसिंह अस्पताल, जेके लोन, कांवटिया समेत राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है।
अस्पतालों में मरीजों की कतारें
मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एसएमएस अस्पताल, जेके लोन, कांवटिया व जयपुरिया अस्पताल की ओपीडी में लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मरीज बीमारी से परेशान होकर डॉक्टर के पास पहुंच रहे हैं। इसके बाद उन्हें दवा काउंटर व ब्लड सैंपल कलेक्शन काउंटरों पर भी कतारों की अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है।
30 फीसदी मरीज मौसमी बीमारियों के
एसएमएस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सीएल नवल ने बताया कि 30 फीसदी मरीज केवल मौसमी बीमारियों के हैं। उनमें उल्टी, दस्त, पेट दर्द, वायरल फीवर, फूड पॉइजनिंग, डि-हाइड्रेशन, घबराहट, कमजोरी समेत कई शिकायतें मिल रही हैं। कई मरीजों में खुजली समेत त्वचा संबंधी दिक्कतें भी हो रही हैं। वार्ड में रोजाना 50 से 70 मरीज भर्ती हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
बच्चे भी आ रहे चपेट में
वहीं जेके लोन अस्पताल में भी ज्यादातर बच्चे उल्टी-दस्त, पेट दर्द और फूड पॉइजनिंग, निमोनिया का शिकार होकर पहुंच रहे हैं। गर्मी के दिनों में तापमान में तेजी के कारण भोजन पर बैक्टीरिया वायरस तेजी से पनपने लगते हैं। कई बच्चे मस्तिष्क ज्वर की भी चपेट में आ रहे हैं।
सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में लगी मरीजों की कतार

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान के इस शहर को लगा ऐसा ‘रोग’ कि मरीजों से अस्पताल ‘हाउसफुल’, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो