scriptपुलिसवालों तक को रुला दिया शहर की इन लड़कियों ने | These girls of the city made the policemen cry: Riots in jaipur | Patrika News
जयपुर

पुलिसवालों तक को रुला दिया शहर की इन लड़कियों ने

पुलिसवालों तक को रुला दिया शहर की इन लड़कियों ने

जयपुरAug 16, 2019 / 09:38 am

JAYANT SHARMA

Police Root March In Ayodhya After Bakrid And Sawan Ka Akhiri Somwar

Video : बकरीद की पूर्व संध्या पर रूट मार्च के जरिये दिया गया चुस्त सुरक्षा व्यस्व्था का सन्देश

पुलिसवालों तक को रुला दिया शहर की इन लड़कियों ने
जयपुर
jaipur heritage newsपरकोटे मे तीन दिन पहले हुए बवाल के बाद अब माहौल शांत नजर आ रहा है। (Jaipur police) पुलिस की पहली प्राथमिकता थी कि वहां पर स्वतंत्र दिवस और (Raksha Bandhan) रक्षाबंधन के मौके पर किसी तरह का कोई (Riot in Jaipur) उपद्रव नहीं हो। अच्छी बात यह रही कि दोनो ही पर्व बिना किसी व्यवधान के शांति से पूरे हो गए। अब इन दोनो पर्व के शांतिपूर्वक पूरे होने के बाद पुलिस ने उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी तैयारी की है। पुलिस उपद्रव फैलाने वालों की तलाश में जुट गई है। इस बीच नेटबंदी और (Section 144) धारा 144 जारी है।
जवानों और पुलिसकर्मियों के राखी बांधी युवतियों ने
उधर सोमवार से गंगापोल, रामगंज और अन्य प्रभावित इलाकों में तैनात (Police force) पुलिसकर्मियों को स्थानीय युवतियों ने अपने परिवार की याद नहीं आने दी। तीन दिन और तीन रात से मौके पर तैनात एसटीएफ के जवानों और स्थानीय पुलिसकर्मियों को रावल जी का बाग, गंगपोल और आसपास रहने वाली युवतियों एवं महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधे। हालात ये हो गए कि कुछ पुलिसकर्मी तो भावुक होकर रो पडे। जवाब में पुसिकर्मियों ने भी बहनों एवं उनके परिवार की रक्षा का वचन दिया। बाद में गणतंत्र दिवस भी मनाया गया। हर साल की तरह रावली जी का बाग कॉलोनी में झंडारोहण किया गया। लेकिन इस बार झंडारोण इसलिए विशेष था क्योंकि वहां पर पुलिस अफसर भी मौजूद रहे। इस बवाल के बाद जब पुलिस अफसरों और स्थानीय लोगों ने एक साथ झंड़ा फहराया तो लोगों ने जमकर देश भक्ति के नारे लगाए।
अब तक 5 मुकदमें 70 अरेस्ट
गंगापोल में हुए बवाल के बाद अब तक पांच मुकदमें अरेस्ट हो चुके हैं। इनमें करीब सत्तर से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। प्रभावित पंद्रह थाना इलाकों में धारा 144 जारी है। वहीं दस से ज्यादा थाना इलाकों में इंटरनेट भी बंद है। बताया जा रहा है कि नेटबंदी और धारा 144 रविवार तक जारी रहने की उम्मीद है।

शांति समितियों की बैठक के बाद निकली राह
सोमवार से शुरू हुए इस विवाद के दौरान बुधवार तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने बीच बचाव का रास्ता नहीं खोजा। बाद में पुलिस अधिकारियों की दखल के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता एवं जनप्रतिनिधी मौके पर पहुंचे। उधर पुलिस ने भी स्थानीय सीएलजी सदस्यों और शांति समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की और जल्द से जल्द इस विवाद को निपटाने के लिए कहा। नतीजा यह रहा कि मौके पर दो दिन से शांति है। हांलाकि विवाद अभी तक पूरी तरह से नहीं निपटा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो