scriptसुशीला सीगड़ा के नाम पर लगी मुहर, मंडावा से BJP की अधिकृत प्रत्याशी घोषित | Sushila Seegda to contest as BJP candidate from Mandawa Jhunjhunu | Patrika News

सुशीला सीगड़ा के नाम पर लगी मुहर, मंडावा से BJP की अधिकृत प्रत्याशी घोषित

locationजयपुरPublished: Sep 29, 2019 01:31:58 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

झुंझुनू की मंडावा सीट के लिए प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने महिला नेत्री सुशीला सीगड़ा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सीगड़ा के नाम पर मुहर लगाए जाने की पुष्टि की। सीगड़ा फिलहाल झुंझुनू पंचायत समिति की प्रधान हैं।

Sushila Seegda to contest as BJP candidate from Mandawa Jhunjhunu
जयपुर।

झुंझुनू की मंडावा सीट के लिए प्रस्तावित विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने महिला नेत्री सुशीला सीगड़ा को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सीगड़ा के नाम पर मुहर लगाए जाने की पुष्टि की। सीगड़ा फिलहाल झुंझुनू पंचायत समिति की प्रधान हैं।

इधर, पार्टी प्रत्याशी घोषित होने की खबर मिलते ही सुशीला सीगड़ा के समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों और परिवारजनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर टिकिट मिलने की बधाई दी। इस बीच पार्टी प्रत्याशी बनाये जाने के बाद सुशीला सीगड़ा ने जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

जानकारी के अनुसार सुशीला सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होने को लेकर भी सभी की निगाहें हैं।

चार नाम में से सुशीला के नाम पर मुहर बताया जा रहा है कि भाजपा आलाकमान के पास मंडावा सीट के लिए चार नाम गए थे। इनमें सुशीला के अलावा अतुल खींचड़, राजेश बाबल और गिरधारीलाल का नाम लिया जा रहा था। पहले अतुल खींचड़ प्रत्याशी की का नाम सबसे ऊपर चल रहा था। अतुल इस सीट से निवर्तमान रहे विधायक नरेंद्र खींचड़ के पुत्र है। नरेंद्र खींचड़ हाल ही में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद बने हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो