scriptSamsung cloud से हट सकता है आपका डेटा | Samsung cloud can remove your data | Patrika News

Samsung cloud से हट सकता है आपका डेटा

locationजयपुरPublished: Jan 17, 2020 09:51:19 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

ईमेल के जरिये दी यूज़र्स को सूचना

Samsung cloud से हट सकता है आपका डेटा

Samsung cloud से हट सकता है आपका डेटा

जयपुर. आज के दौर में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा विकसित हो चुकी है कि इसके जरिये अब हर चीज आसान बन गयी है। लोगों की बीच अपनी खास पहचान बना चुकी टेक्नोलॉजी का आकर्षण यही है कि उनसे लोगों को सहूलियतें दी है। यही एक वजह की लोगों के बीच इसका आकर्षण बढ़ता जा रहा है। ऐसी ही एक खास सहूलियत है क्लाउड । जिसके जरिये हमारा डेटा हमेशा ऑनलाइन सुरक्षित रहता है। हम कभी भी इसे ऑनलाइन हासिल कर सकते है । लिहाजा आज हर किसी को क्लाउड स्पेस भाता है। मार्किट में कई ऐसे ब्रांड है, जो डेटा को सेव करने के लिए क्लाउड का इस्तेमाल करते है। इसमें जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग भी है। जिसने क्लाउड से जुड़ी एक महत्त्वपूर्ण सूचना दी है। यह सूचना मिली है कि सैमसंगआने क्लाउड से सारा देता हटाने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस सम्बन्धित जानकारी अपने यूजर्स को दे दी है। सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को ईमेल के जरिये यह सूचना दी हैए कि वो अपने क्लाउड में कुछ बदलाव करने जा रहा है। ऐसे में यूजर्स को उस पर रखे सारे डेटा को हटाने की जानकारी दी है। सैमसंग का अपने यूजर्स को कहना है कि वो इसी महीने क्लाउड पर रखे सारे डेटा को कहीं और सेव कर ले। यूजर्स को कंपनी की ओर से ३० जनवरी का समय दिया है। सैमसंग की ओर से यह बताया गया है कि ३० जनवरी तक यदि कोई यूजर डेटा को प्रिवेंट नहीं करता है, तो परमानेंटली डिलीट हो जाएगा। सैमसंग ने यूजर्स को यह भी कहा है कि इस संबंध में यदि किसी यूजर को कोई क्वेरी है, तो वो सैमसंग की ओर से दिए गए मेलआईडी और सैमसंग सपोर्ट वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकता है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार क्लाउड़ पर यूजर्स के अकाउंट लगभग १२ महीने तक इनएक्टिव रह सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो