scriptजयपुर में 14 को होगा साझा विरासत बचाओ सम्मेलन, शरद यादव, अखिलेश, आनंद शर्मा जैसे दिग्गज लेंगे हिस्सा | sajha virasat bachao sammelan in jaipur on 14 september | Patrika News

जयपुर में 14 को होगा साझा विरासत बचाओ सम्मेलन, शरद यादव, अखिलेश, आनंद शर्मा जैसे दिग्गज लेंगे हिस्सा

locationजयपुरPublished: Sep 12, 2017 05:48:00 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

भाजपा के खिलाफ एकजुट हुई विपक्षी पार्टियों का साझा विरासत बचाओ सम्मेलन 14 सितंबर को जयपुर में होगा।

sajha virasat bachao sammelan

sajha virasat bachao sammelan

जयपुर। भाजपा के खिलाफ एकजुट हुई विपक्षी पार्टियों का साझा विरासत बचाओ सम्मेलन 14 सितंबर को जयपुर में होगा। इस सम्मेलन में 15 विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को इस सम्मेलन से जोड़कर देखा जा रहा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने विपक्ष को तोडऩे का काम किया है। लेकिन इस मंच के जरिए विपक्ष फिर एकजुट हो गया है। यह सम्मेलन हमारी एकजुटता का प्रतीक है और भाजपा की जनविरोधी व फूट डालो राज करो की नीति के खिलाफ है।
READ: कांग्रेस नेता की हत्या: विधायक की मांग- जब तक गिरफ्तारी नहीं, तब तक नहीं होगा दाह संस्कार

पायलट ने भरतपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की हत्या की निंदा करते हुए सरकार से इसकी जांच कराने की मांग की है। किसानों के आंदोलन को लेकर पायलट ने कहा कि जब महाराष्ट्र, एमपी और यूपी में किसानों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो राजस्थान की सरकार को भी यह कर्ज माफ करना होगा। जयपुर में हुई घटना के लिए उन्होंने कहा कि अगर सही ढंग से मामले को सुलझाया जाता तो शायद मामला इतना नहीं बढ़ता।
READ: सरकार से वार्ता के लिए सीकर के किसान जयपुर रवाना, इन 11 पर जताया है हजारों किसानों ने भरोसा

साझा विरासत बचाओ सम्मेलन में ये दिग्गज नेता लेंगे हिस्सा

1. जेडीयू के शरद यादव
2. कांग्रेस के आनंद शर्मा
3. जेकेएनसी के सुरजीत सिंह
4. सीपीआईएम के सीताराम येचुरी
5. एनसीपी के तारिक अनवर
6. आरजेडी के मनोज झा
7. जेडीयू के अली अनवर अंसारी
8. जेवीएम के बाबूलाल मरांडी
10. सीपीआई के अतुल कुमार अंजान
11. सपा के अखिलेश यादव
12. टीएमसी के सुखेंदु शेखर रॉय
13. जेएमएम के हेमंत सोरेन
14. स्वाभिमानी पक्ष के राजू शेट्टी
15. बीबीएम के प्रकाश अंबेडकर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो