scriptराजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ होम वोटिंग, 98 प्रतिशत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान | Record breaking home voting in Rajasthan for Lok Sabha elections | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ होम वोटिंग, 98 प्रतिशत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 73 हजार 799 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है।

जयपुरApr 25, 2024 / 09:45 pm

Suman Saurabh

Record breaking home voting in Rajasthan for Lok Sabha elections

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव में 73 हजार 799 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 हजार 274 ऐसे मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का उपयोग किया जबकि प्रथम चरण के तहत 35 हजार 525 मतदाताओं ने घर से मतदान किया।

गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग वाले मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान किया। उन्होंने बताया कि इस विकल्प के तहत सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 73 हजार 799 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 56 हजार 691 बुजुर्ग तथा 17 हजार 108 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। इस दौरान 1062 मतदाताओं की मृत्यु होने तथा 1207 मतदाताओं के अनुपस्थित होने की वजह से उनका मतदान नहीं हो सका।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं में से 98 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया है। अब तक कुल 38 हजार 274 मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 35 हजार 525 मतदाताओं ने घर से मतदान किया। इनमें 26 हजार 569 बुजुर्ग जबकि 8956 दिव्यांग मतदाता है। 418 मतदाताओं की मृत्यु हो गयी तथा 614 मतदाता घर पर नहीं मिले।

Home / Jaipur / राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ होम वोटिंग, 98 प्रतिशत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो