script

करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, RBI ने बदले ATM से जुड़े नियम, मिलेगा बड़ा फायदा

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2019 08:53:33 pm

Submitted by:

rohit sharma

RBI ATM New Rules in Hindi : RBI ने ATM से जुड़े नियमों में बदलाव ( ATM New Rule ) किया है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। आरबीआइ ने इस संबंध में सर्कुलर ( Rbi Atm Guidelines ) जारी किया है। ये नियम राजस्थान समेत पूरे देश में लागू होंगे। ATM Free Transaction Limit से ज्यादा उपयोग करने पर लोगों का अतिरिक्त चार्ज ( Atm Transaction Charges ) कटता है। ऐसे में कुछ नियम बदले ( ATM transaction New Rules ) गए हैं।

जयपुर। भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) ने एटीएम से जुड़े नियमों में बदलाव ( ATM New Rule ) किया है। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। आरबीआइ ने इस संबंध में सर्कुलर ( Rbi Atm Guidelines ) जारी किया है। ये नियम राजस्थान समेत पूरे देश में लागू होंगे। त्योहारों के चलते ऑनलाइन के साथ-साथ कैश ट्रांजेक्शन की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में फ्री ट्रांजेक्शन ( ATM Free Transaction Limit ) से ज्यादा उपयोग करने पर लोगों का अतिरिक्त चार्ज कटता है। ऐसे में कुछ नियम बदले ( ATM transaction New Rules ) गए हैं।
दरअसल, आरबीआइ ने एटीएम से जुड़े ट्रांजेक्शन के नियमों में बदलाव किया है। अगर आप भी एटीएम उपयोग लेते हैं तो ये बदले हुए नियम आपको जानना बहुत जरूरी है। नए नियम आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाले हैं। हम आपको बता रहे हैं आरबीआइ के एटीएम से जुड़े नियम जो बदले हैं…
आजकल एटीएम को इस्तेमाल करने से पहले सोचना पड़ता है। क्योंकि इसके उपयोग पर कई नियम हैं। जैसे बैंक कुछ ही संख्या में एटीएम की फ्री ट्रांजेक्शन हर महीने अपने ग्राहकों को देते हैं। फ्री ट्रांजेक्शन के बाद वह ग्राहकों से चार्ज लेते हैं।
वहीं, एटीएम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में कई बार उपभोक्ता को परेशानी आ जाती है। चाहे वो इंटरनेट से जुडी हो या फिर बैंक के सिस्टम से। ऐसे में एटीएम से मिले फ्री ट्रांजेक्शन कम हो जाते हैं। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को राहत दी है। ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए आरबीआइ ने एटीएम से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है। जिसमें नॉन कॅश ट्रांजेक्शन समेत अन्य ट्रांजेक्शन गिनती में नहीं आएंगे।

ये है नए बदलाव ( New Rule of ATM Transaction )

– अब नॉन Cash ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस जानकारी, चेक बुक अप्लाई, टैक्स पेमेंट या फंड ट्रांसफर एटीएम ट्रांजेक्शन में नहीं गिना जाएगा।
– फेल ट्रांजेक्शन एटीएम ट्रांजेक्शन में नहीं गिना जाएगा।

– पिन वैलिडेशन की वजह से एटीएम ट्रांजेक्शन फेल होने को भी एटीएम ट्रांजेक्शन में नहीं गिना जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो