scriptएनएसयूआई ने किया शक्ति प्रदर्शन, ट्रेक्टरों में भी दूरदराज से लाए भीड़, जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां | Rajasthan university student union election 2019 achar sanhita | Patrika News

एनएसयूआई ने किया शक्ति प्रदर्शन, ट्रेक्टरों में भी दूरदराज से लाए भीड़, जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

locationजयपुरPublished: Aug 17, 2019 07:12:37 pm

Rajasthan university student union election 2019 : एनएसयूआई के शक्ति प्रदर्शन में नियमों की उड़ी धज्जियां, परिसर में नारेबाजी करती भीड़ ने उड़ाए पर्चे, रविवार को लगेगी आचार संहिता

rajasthan university

एनएसयूआई ने किया शक्ति प्रदर्शन, ट्रेक्टरों में भी दूरदराज से लाए भीड़, जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

जया गुप्ता / जयपुर। छात्रसंघ चुनाव ( Student Union Election 2019 ) में कुछ ही दिन शेष है। राजस्थान विश्वविद्यालय ( Rajasthan University ) में रविवार को चुनाव की अधिसूचना ( Election Notification ) जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आचार संहिता ( Achar Sanhita ) लागू हो जाएगी। इससे ठीक एक दिन पहले शनिवार को एनएसयूआई ( NSUI ) ने शक्ति प्रदर्शन किया। शक्ति प्रदर्शन में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।
छात्रनेता बस, कार ही नहीं ट्रेक्टर में भी दूर-दराज से भीड़ भरकर लाए। रैली के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में नारेबाजी करती भीड़ ने पर्चे उड़ाए। सेंट्रल लाइब्रेरी, घूमर पांडाल, समाजशास्त्र विभाग सहित पूरे परिसर को रैली निकाली गई। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां ने बताया कि रैली के बाद घूमर पांडाल में सभा की गई। प्रवक्ता जसविंदर चौधरी ने बताया कि एनएसयूआई देश या प्रदेश के मुद्दों पर नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी।

बंद होगा गांधी सर्कल वाला गेट, आईडी कार्ड से मिलेगा प्रवेश

आचार संहिता लागू होने के साथ ही विश्वविद्यालय में केवल मुख्य गेट से ही प्रवेश होगा। गांधी सर्कल ( Gandhi Circle ) से झालाना की ओर जाने वाले गेट को बंद कर दिया जाएगा। चुनाव होने तक यह गेट बंद ही रहेगा। मुख्य गेट पर भी पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन तैनात रहेगा। विद्यार्थियों को आईडी-कार्ड ( ID Card ) देखकर ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, विवि कर्मचारी को भी प्रवेश पास दिया जाएगा। छात्रनेताओं रैली नहीं निकाल सकेंगे।

रविवार को भी खुलेगा विश्वविद्यालय, वितरित होंगे परिचय पत्र
राजस्थान विश्वविद्यालय के सभी संघटक कॉलेज व पीजी विभाग रविवार को अवकाश के दौरान भी खुले रहेंगे। इस दौरान सभी नियमित छात्रों को परिचय पत्र वितरित किए जाएंगे। जिन छात्रों ने परिचय पत्र अभी तक प्राप्त नही किए हैं, वे रविवार को अपने परिचय पत्र संबंधित कॉलेज या विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। विवि प्रशासन ( Rajasthan University Administration ) ने शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया को रोक दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो