scriptराजस्थान में नगर पालिकाओं के उपचुनाव नतीजे घोषित, कांग्रेस ने BJP को दी शिकस्त, देखें नतीजे | Rajasthan Municipal Bye Election Results, Congress defeat BJP, result | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में नगर पालिकाओं के उपचुनाव नतीजे घोषित, कांग्रेस ने BJP को दी शिकस्त, देखें नतीजे

राजस्थान में नगर पालिकाओं के उपचुनाव नतीजे घोषित, कांग्रेस ने BJP को दी शिकस्त, देखें नतीजे

जयपुरJun 12, 2019 / 03:45 pm

Nakul Devarshi

rajasthan bye election results
जयपुर।

लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद बुधवार को प्रदेश में कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर आई। राज्य के 9 जिलों में हुए नगर पालिकाओं के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों ने 14 में से 8 वार्डों में जीत हासिल की है। भाजपा को पांच व एक वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहा है। गौरतलब है कि इन जिलों की 11 नगर पालिकाओं के 14 वार्डों में मंगलवार को मतदान हुआ था। सभी स्थानों बुधवार को हुई मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए।
देखें कौन कहाँ से जीता

– बीकानेर की डूंगरगढ़ पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में भी कांग्रेस के मघाराम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

– अलवर जिले की बहरोड पालिका के वार्ड 22 में कांग्रेस के विकास यादव और खैरथल के वार्ड 4 में कांग्रेस की अर्चना ने चुनाव जीता।
– भरतपुर के वैर में वार्ड 14 से भाजपा के राजबहादुर धाकड़ ने जीत दर्ज की।

– भीलवाड़ा के जहाजपुर में वार्ड 3 से कांग्रेस की पूजा मीणा ने जीत दर्ज की।

– बूंदी के इंद्रगढ़ में वार्ड 6 से कांग्रेस के रामनिवास जीते।
– धौलपुर की बाड़ी नगर पालिका के वार्ड 23 में भाजपा के लक्ष्मीनारायण नागर विजयी रहे।

– चूरू की सुजानगढ़ पालिका के वार्ड 44 में कांग्रेस के मुकेश कुमार व छापर के वार्ड 3 में भाजपा के अमित कुमार जीते।
– हनुमानगढ़ की रावतसर पालिका में वार्ड 13 से निर्दलीय मनीराम और नोहर के वार्ड 12 में कांग्रेस के मुकेश मिश्रा को विजयी घोषित किया गया।

– जयपुर की शाहपुरा नगर पालिका के वार्ड 12 में कांग्रेस की तीजा देवी ने चुनाव जीता।
– करौली की हिंडौन नगर पालिका के वार्ड 32 में भाजपा के साकिर खान और वार्ड 42 में कांग्रेस के बच्चनसिंह विजयी रहे। करौली के ही टोडाभीम नगर पालिका के वार्ड 6 से भाजपा के विजय कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया।

पालिका उपचुनाव- एक नज़र
14 वार्ड में उपचुनाव के आये नतीजे
कांग्रेस जीती- 8
भाजपा जीती- 5
निर्दलीय जीते – 1

Home / Jaipur / राजस्थान में नगर पालिकाओं के उपचुनाव नतीजे घोषित, कांग्रेस ने BJP को दी शिकस्त, देखें नतीजे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो