scriptअन्नदाताओं को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा, 2900 किसानों के खातों में हुआ 31 करोड़ रुपए भुगतान | Rajasthan Farmers get online payment from Rajfed | Patrika News

अन्नदाताओं को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा, 2900 किसानों के खातों में हुआ 31 करोड़ रुपए भुगतान

locationजयपुरPublished: Nov 06, 2018 09:05:39 pm

Submitted by:

rohit sharma

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुर ।

राजफैड ने त्योहारी सीजन को देखते हुए किसानों के खातों में 31 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का आॅनलाइन भुगतान कर दिया है। 2 हजार 956 किसानों के खातों में यह भुगतान किया गया है। राजफैड ने यह भुगतान किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली के एवज में किया है। यह भुगतान उन किसानों को किया गया है जिन्होंने फसल बेचान के दौरान मूल गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी। बाकी किसानों को भी जल्द ही भुगतान किया जाएगा।
READ : नोटबंदी के बाद अब इस चीज़ पर हुई सख्ती, व्यापारियों से लेकर आम जनता परेशान!

राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ वीणा प्रधान ने बताया कि 6 अक्टूबर तक 15 हजार 991 किसानों से 187 करोड़ रुपए की मूंग, 5 हजार 228 किसानों से 48 करोड़ की उड़द, 1 हजार 384 किसानों से 14.63 करोड़ रुपए की मूंगफली और 1 हजार 155 किसानों से 7.64 करोड़ रुपए की सोयाबीन की खरीद की गई है। उपज खरीद के लिए राज्य में 295 खरीद केन्द्र बनाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो