script‘सुनो राजनीति’ PODCAST: … जब भैरोसिंह शेखावत ने सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम आगे बढ़ाया | Rajasthan election 2018 Podcast Suno Rajniti | Patrika News

‘सुनो राजनीति’ PODCAST: … जब भैरोसिंह शेखावत ने सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम आगे बढ़ाया

locationजयपुरPublished: Nov 11, 2018 04:05:31 pm

Submitted by:

rohit sharma

‘सुनो राजनीति’ PODCAST: … जब भैरोसिंह शेखावत ने सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम आगे बढ़ाया

election

election

सुनो राजनीति’ PODCAST: … जब भैरोसिंह शेखावत ने सीएम पद के लिए वसुंधरा राजे का नाम आगे बढ़ाया

नमस्कार, एक बार फिर आपका स्वागत है सुनो राजनीति की कहानी में…

बात 2002 की है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत को उपराष्ट्रपति चुना गया. वो दिल्ली चले गए लेकिन राजस्थान में अपने पीछे ऐसी विराट खाली जगह छोड़ गए जिसे भर पाना बेहद मुश्किल नज़र आ रहा था।
नेतृत्व के इस अभाव में ऐसा लग रहा था कि राजस्थान में फिर से कांग्रेस का राज आ जाएगा जबकि इस वक़्त राज्य की कांग्रेस सरकार बैक फुट पर नज़र आ रही थी. हालांकि तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता के बीच काफी लोकप्रिय थे। इस विकट परिस्थिति में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने शेखावत से ही सुझाव माँगा कि राजस्थान की कमान किसे दी जाए।
क्या आप जानते हैं, शेखावत ने किसका नाम बढ़ाया? वो थीं, राजस्थान की वर्तमान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया… तो सुनिए आगे की कहानी ‘सुनो राजनीति’ में…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो