script

मंत्री और राजनीतिक नियुक्ति को लेकर कांग्रेसी लॉबिंग में जुटे!, बसपा विधायक भी सक्रिय

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2019 09:16:47 pm

आयोग और न्यायाधिकरणों में 29 पदों पर शीघ्र नियुक्ति की हाल ही हाइकोर्ट में दी थी सरकार ने जानकारी

मंत्री और राजनीतिक नियुक्ति को लेकर कांग्रेसी लॉबिंग में जुटे!, बसपा विधायक भी सक्रिय

मंत्री और राजनीतिक नियुक्ति को लेकर कांग्रेसी लॉबिंग में जुटे!, बसपा विधायक भी सक्रिय

सुनील सिंह सिसोदिया / जयपुर। राजस्थान ( Rajasthan ) में मंत्रिमण्डल विस्तार ( Cabinet Expansion ) और राजनीतिक नियुक्तियों ( Political Appointment ) की पिछले कुछ दिनों से शुरू हुई चर्चाओं के बीच प्रदेश कांग्रेस ( Rajasthan Congress ) के नेता फिर सक्रिय हो गए हैं। उधर, हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए बसपा विधायक ( BSP MLA ) भी कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात में जुटे हैं। पिछले दिनों ही प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ( Avinash Pandey ) भी दिल्ली ( Delhi ) में मुलाकात हुई थी। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और नेता मंत्री और राजनीतिक नियुक्ति में बड़े पदों की उम्मीद में अपने पक्ष में लॉबिंग में जुट गए हैं।

बसपा के सभी 6 विधायक पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा में तो पत्र सौंप चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की सदस्यता अभी तक विधायकों ने नहीं ली। कांग्रेस में शामिल होने के दौरान पार्टी के बड़े नेताओं ने दावा किया था कि वे किसी पद की लालसा में नहीं आए, लेकिन अब वे मंत्री पद व अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी लेने को लेकर अंदर खाने सक्रिय बने हुए हैं। वहीं पार्टी के पन्द्रह से बीस विधायक और बड़े नेता मंत्री व राजनीतिक नियुक्तिों में राज्य स्तरीय पद को लेकर लॉबिंग में जुट गए हैं। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे नेता हैं, जो कांग्रेस के दोनों गुटों के नेताओं से गुप्त रूप से मुलाकात भी कर रहे हैं। इनमें कई पूर्व मंत्री भी बताए जा रहे हैं।
प्रदेश में आयोग और न्यायाधिकरणों के राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए भरे जाने वाले पदों को लेकर हाईकोर्ट में भी मामला चल रहा है। जहां सरकार की ओर से हाल ही न्यायालय में बताया गया है कि आयोग व न्यायाधिकरणों के करीब 29 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और जल्द नियुक्तियां कर दी जाएंगी। सरकार की ओर से न्यायालय में दी गई इस जानकारी के बाद में प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेताओं ने लॉबिंग तेज कर दी है। इन नेताओं की जयपुर ही नहीं दिल्ली में भी पार्टी नेताओं से मुलाकात का दौर चल रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो