script

पुलिस जांच पर सवाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बवाल

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2019 10:06:49 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

भीलवाड़ा जिले में चौकानें वाला मामला सामने आ रहा है। युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने के कारण ग्रामीणों ने रविवार को अस्पताल व पुलिस थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की मौत के सात दिन हो चुके है। उसके बाद भी अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और न पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है।

Protest against police in bhilwara

Protest against police in bhilwara

भीलवाड़ा जिले में चौकानें वाला मामला सामने आ रहा है। युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने के कारण ग्रामीणों ने रविवार को अस्पताल व पुलिस थाने का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की मौत के सात दिन हो चुके है। उसके बाद भी अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है और न पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है।
बता दे..मामला भीलवाड़ा के काछोला थाना इलाके का है। जहां बागलता निवासी की मुकेश रैबारी की सात अक्टूबर को मौत हुई थी। इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इधर, पुलिस के साथ परिजन मुकेश की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें मुकेश की मौत के सात दिन बाद भी न पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। और न पुलिस ने कोई जांच की ।

इसे लेकर ग्रामीणों ने रविवार को रायका समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों में अस्पताल व पुलिस के प्रति आक्रोश दिखा। रायका समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित होकर पहले काछोला चिकित्सालय पहुंचे। चिकित्सालय में लोगों ने प्रदर्शन किया। डॉक्टर सुशील कुमार को खरीखोटी सुनाई। उसके बाद लोगों ने हंगामा भी किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने को लेकर लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए। आखिर इतने दिन बीत जाने के बाद भी मृतक मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं आई ?
वहीं, रायका समाज के लोग काछोला थाने भी गए। पुलिस थाने पर भी लोगों ने रोष जाहिर किया। पुलिस जांच को लेकर लोग थानाधिकारी से मिलना चाहते थे। लेकिन थानाधिकारी से नहीं मिल सके। लोगों को जानकारी दी गई कि थानाधिकारी मांडलगढ़ में ताजिए की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी संभाल रहे है।
समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि मौत के सात दिन हो चुके है। उसके बाद भी अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लोगों ने पुलिस जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस जांच के नाम पर खाना पूर्ति कर रहीं है। इस संबंध में कई बार थानाधिकारी से वार्ता की गई। लेकिन थानाधिकारी संतुष्टीपूर्ण जानकारी नहीं देते है।
बता दे..रेबारी समाज के लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर एक-दो दिन में कार्रवाई नहीं होती है तो मांडलगढ़ व भीलवाड़ा सहित समाज मुख्यमंत्री कार्यालय तक प्रदर्शन करेगा।

बता दे..रेबारी समाज के लोगो का कहना है कि काछोला थाने में उन्हें थानाधिकारी नहीं मिले। दीवान श्रवण कुमार ने उन्हें काछोला चिकित्सालय में जाने को कहा। वहीं, अस्पताल वालों ने उन्हें पुलिस थाने में जाने के लिए कहा। इस तरह उन्हें गुमराह किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो