scriptजनसुनवाई में सामने आई समस्या | Problems encountered in hearing | Patrika News
जयपुर

जनसुनवाई में सामने आई समस्या

पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को जनसुनवाई शिविर प्रधान कन्हैयालाल पाटीदार की अध्यक्षता में लगा।

जयपुरMay 06, 2016 / 04:09 am

afjal

पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को जनसुनवाई शिविर प्रधान कन्हैयालाल पाटीदार की अध्यक्षता में लगा। 

इसमें उपखण्ड अधिकारी आरके मीणा, तहसीलदार राजेन्द्र गोयल, नायबतहसीदार राजेन्द्र कुमार मीणा, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जतीश प्रकाश, संगीता जैन सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 
जनसुनवाई में 46 नामान्तरण, 84 प्रतिलिपि, 2 शुद्ध-पत्र, 12 आवेदन प्राप्त आदि की समस्याएं आई जिनका निराकरण किया।

भवानीमंडी. पंचायत समिति कार्यालय में विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई की। इस दौरान विधायक ने पानी, स्वच्छता अभियान व श्रमिक कार्ड की योजना के बारे में जनप्रतिनिधियों जानकारी दी। 
उपखण्ड अधिकारी कमल सिंह यादव ने पटवारी, संरपच व सेकेट्री को कहा की आप लोग अपने क्षेत्र में मन से काम करे लोगों के श्रमिक कार्ड बनवाए गरीब लोगों को इसका फायदा मिलेगा। कार्ड बीपीएल कार्ड से ज्यादा फायदेमंद है। 
वहीं सरकार की स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाए। मनरेगा में श्मशान में कार्य कराएं। जिला परिषद सदस्य सुदीप सालेचा ने विधायक से भवानीमंडी- दूधाखेड़ी मार्ग निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की। 

बैठक केे दौरान तहसीलदार मदनमोहन गुप्ता, प्रधान रमेश मेघावाल, पंचायत समिति सदस्य सरदार सिंह, गोपाल सिंह, ईश्वर सिंह सरपंच उमराव सिंह व नेमीचंद पोरवाल आदि मौजूद थे।
अकलेरा. उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम मनोहरथाना विधायक कंवरलाल मीना की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। इस दौरान आठ प्रकरण आए। 

इसमें से चार का मौके पर निस्तारण किया। उपखण्ड अधिकारी सत्यप्रकाश कस्वां ने बताया कि जनसुनवाई में ग्राम पंचायत गेहूंखेड़ी के ग्रामीण पंचायत की और से दिए ज्ञापन में बड़े मन्दिर के निकट सार्वजनिक नल लगाने की मांग की, वहीं पचोला ग्राम पंचायत के गांव बासोदिया निवासी ग्रामीण किशनलाल ने मस्ट्रोल का बकाया भुगतान कराने, अकलेरा निवासी साबीर अली ने जमीन का पट्टा बनाने, दहलनपुर निवासी अनीताबाई ने बैंक पास-बुक जारी करने व गाडिय़ा लुहार श्यामलाल ने उसकी जमीन पर कब्जा करने की बात की। 
निर्मल शृंगी ने बिन्दायका में नवनिर्मित उप स्वास्थय केन्द्र भवन के क्षतिग्रस्त के मामले में कार्रवाई करने की मांग की। दानमल टेलर ने 1992 की खरीदी भूमि का पट्टा जारी कराने समेत एक प्रकरण बांसखेड़ी लोढ़ान के उपसरपंच की शिकायत की। 
बैठक में पुलिस उपअधीक्षक गुमनाराम, तहसीलदार योगेशसिंह देवल, जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग, सहायक अभियंता वीपी गुप्ता, कनिष्ट अभियंता मोहनलाल मीना, विकास अधिकारी केएम वर्मा, उपकोषाधिकारी रामप्रसाद मीना, निर्माण विभाग अभियंता जमनालाल मीना, पशु चिकित्सक डॉ. रोहिताश शर्मा समेत शिक्षा और सिंचाई समाज कल्याण पालिका के प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।

Hindi News/ Jaipur / जनसुनवाई में सामने आई समस्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो