scriptमिलजुल कर करें समस्या समाधान-जिला प्रमुख | Problem-solve together district chief | Patrika News
जयपुर

मिलजुल कर करें समस्या समाधान-जिला प्रमुख

पंचायत समिति सभाभवन में गुरुवार को प्रधान संतोषकुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पेयजल में नर्मदा के एफआर प्रोजेक्ट पर धीमी गति को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।

जयपुरMay 06, 2016 / 03:44 am

afjal

पंचायत समिति सभाभवन में गुरुवार को प्रधान संतोषकुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने पेयजल में नर्मदा के एफआर प्रोजेक्ट पर धीमी गति को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। 

जिला प्रमुख बन्नेसिंह गोहिल ने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को मिलजुलकर समस्या समाधान करने की सलाह दी। बैठक में पेयजल टैंकर सप्लाई, गोदन में वॉल्टेज समस्या, रिक्त पड़े एएनएम पदों की पूर्ति, कृषि विभाग की ओर से समय पर बीज वितरण नहीं करने सम्बंधित समस्याएं रखी गई। 
बैठक में बीडीओ सुखराम बिश्नोई ने मनरेगा का पूरक प्लान प्रस्तुत किया। जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य मेघराज चौधरी, उपप्रधान उम्मेदसिंह, पंचायत समिति सदस्य कानसिंह, भीखराम, प्रहलादसिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित थे।
बीमा योजना की दी जानकारी

जालोर. पंचायत समिति जालोर की साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी गई।

जालोर बीसीएमओ डॉ. रतनलाल मेघवाल ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल लोगों के लिए तीस हजार से लेकर तीन लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। 
योजना में शामिल राज्य के किसी भी सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में ये लोग अपना नि:शुल्क उपचार करवा सकते हैं। 

Hindi News/ Jaipur / मिलजुल कर करें समस्या समाधान-जिला प्रमुख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो