scriptनाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की | Nahargarh Biological Park was cleaned | Patrika News
जयपुर

नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की

होप एंड बियोंड संस्था ने कोगटा फाउंडेशन और राजस्थान वन विभाग के संयुक्त तत्वधान में नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की

जयपुरJun 06, 2023 / 07:48 pm

Sharad Sharma

नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की

नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की

होप एंड बियोंड संस्था ने कोगटा फाउंडेशन और राजस्थान वन विभाग के संयुक्त तत्वधान में नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की।
कोगटा फाउंडेशन के करीब 50 वॉलिंटियर्स ने इस मुहिम में भाग लिया। वन विभाग से रेंजर नाहरगढ़ जैविक उद्यान नितिन शर्मा ने बताया की जब पर्यटक इस जगह पर भ्रमण के लिए आते हैं। तब वे यह कचरा जंगल में फैला देते हैं। यह कचरा वन्यजीवों के लिए बहुत हानिकारक होता है।
शर्मा ने सभी पर्यटकों से आग्रह किया कि वे इस जगह को गंदा ना करें और यहां कचरा ना फैलाकर वन्यजीव एवं मृदा संरक्षण में मदद करें। होप एंड बियोंड एनजीओ के अध्यक्ष डॉ जॉय गार्डनर ने बताया कि उनकी टीम नाहरगढ़ मैटर नामक एक प्रोजेक्ट चला रही है, जिसमें पिछले 2 वर्ष से यह टीम नाहरगढ़ वन्य जीव अभ्यारण की साफ-सफाई में जुटी हुई है। डॉ गार्डनर ने सभी आगंतुकों से निवेदन किया की वह इस जगह को साफ रखें और वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में अच्छे से रहने दें।
गौरतलब है कि आमेर कुंडा के पास स्थित नाहरगढ़ जैविक उद्यान में वन्यजीवों को स्वच्छंद घूमने के लिए बड़े बाड़े और अन्य व्यवस्था की गई है। यहांं पर हजारों की संख्या में लोग वन्यजीवों को देखने के लिए आते हैं।

Hindi News/ Jaipur / नाहरगढ़ जैविक उद्यान की सफाई की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो