script

जयपुर में यात्रा करना हुआ आसान, अब एक ही कार्ड से करें मेट्रो, लो फ्लोर और रोडवेज बसों में सफर

locationजयपुरPublished: Jul 22, 2019 01:01:59 pm

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) ( National Common Mobility Card ) : प्रदेश में पहली बार रोडवेज ने शुरू किया प्रयोग, 11.5 लाख कार्ड को बदलने की कवायद शुरू

jaipur

जयपुर में यात्रा करना हुआ आसान, अब एक ही कार्ड से करें मेट्रो, लो फ्लोर और रोडवेज बसों में सफर

विजय शर्मा / जयपुर। गुलाबी नगर अब परिवहन सेवा में भी हाईटेक होने जा रहा है। जयपुर के लोगों के पास जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ( National Common Mobility Card ) होगा, जिसमें परिवहन सेवा से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं में अलग-अलग भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी। एक ही कार्ड से रोडवेज बस ( roadways Bus ), लो-फ्लोर ( Low Floor Bus ) और मेट्रो ( jaipur metro ) में सफर किया जा सकेगा। प्रदेश में पहली बार रोडवेज ने इसको लेकर पहल की है। रोडवेज अपने विभिन्न श्रेणियों के 11.5 लाख कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में बदलने जा रहा है। रोडवेज की आइटी सेल ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। पूरी प्रक्रिया के लिए एनआइटी जारी कर दी गई है। जल्द ही इसके टेंडर जारी किए जाएंगे। रोडवेज कार्ड जारी करने के साथ ही इसे मेट्रो और लो-फ्लोर से भी जोड़ेगा। इसको लेकर रोडवेज ने मेट्रो और जेसीटीएसएल के साथ प्लानिंग की है।
एक लाख लोगों का रोज आवागमन
राजधानी में परिवहन सेवा के लिए मेट्रो, लो-फ्लोर बस ही लोगों की जरूरत है। राजधानी में रोज करीब एक लाख लोग राजधानी में आ-जा रहे हैं। इस बीच नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लोगों के लिए जरूरत बन कर सामने आया है। इसी साल केन्द्र सरकार ने वन नेशन वन कार्ड को देखते हुए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को देश के लिए समर्पित किया था।
क्या है एनसीएमसी
– नए जमाने का कार्ड है, इससे अलग-अलग कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी।
– कॉन्टेक्टलेस एटीएम कार्ड की मदद से पब्लिक ट्रांसपार्ट, मेट्रो, रिचार्ज, शॉपिंग जैस कामों में एक कार्ड भुगतान कर सकते हैं।
– कार्ड के जरिए लोग टोल, पार्किंग, बस और सब अर्बन ट्रेनों में पेमेंट कर सकेंगे।
– डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है, अब बैंक जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे, उनमें नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड फीचर होगा।
ऐसे मिलेगा फायदा
– बस स्टैंड, मेट्रो, लो-फ्लोर सेवा को आपस में कनेक्ट किया जाएगा। यानी यात्री बस से उतरने के बाद अपनी सुविधा से सीधा मेट्रो या लो-फ्लोर में जा सकेगा। यहां कार्ड उपयोगी होगा
– राजधानी में हजारों लोग लिए आते-जाते हैं, परिवहन सेवा में उनके लिए यह कार्ड लाभकारी रहेगा।
– जयपुर से बाहर जा रहे हैं तो सीधे बस स्टैंड पहुंचकर रोडवेज बस में बैठें।
यह है रोडवेज बस, मेट्रो और लो-फ्लोर के यात्रियों की स्थिति

रोडवेज बस
– 11.5 लाख लोगों के पास हैं कार्ड प्रदेश में
– 8.5 लाख यात्रियों को रोज प्रदेश मेें सफर कराती हैं बसें
– 50 हजार यात्री रोज जयपुर आते-जाते हैं। 30 लाख रुपए सिंधी कैंप को आय होती है रोज।
लो-फ्लोर बस
– 250 लो-फ्लोर बस हैं शहर में
– 600 बस और आने की तैयारी है
– 300 इलेक्ट्रिक बस आएंगी
– 2 लाख यात्री रोज सफर करते हैं बसों में
– 22 लाख तक रोज इनकम होती है
मेट्रो
– 6.25 सुबह से रात 9 बजे तक चलती है मेट्रो राजधानी में
– 140 फेरे लगाती है मेट्रो शहर में
– 30 हजार यात्री रोजाना
– 2 लाख रोज इनकम कर रही मेेट्रो
-80 कार्ड जारी कर चुका है मेट्रो

ट्रेंडिंग वीडियो