scriptपीपलधाम मंदिर में लगा बरसों पुराना पीपल का पेड़ गिरा | malviya nagar | Patrika News
जयपुर

पीपलधाम मंदिर में लगा बरसों पुराना पीपल का पेड़ गिरा

जयपुरJul 02, 2020 / 03:27 pm

Avinash Bakolia

डिजिटल के लिए...पीपलधाम मंदिर में लगा बरसों पुराना पीपल का पेड़ गिरा

डिजिटल के लिए…पीपलधाम मंदिर में लगा बरसों पुराना पीपल का पेड़ गिरा

जयपुर. मालवीय नगर सेक्टर-5 स्थित पार्क में बने पीपलधाम मंदिर में लगा बरसों पुराना पीपल के पेड़ का आधा हिस्सा बुधवार को सुबह अचानक मंदिर पर गिर गया। गनीमत रही कि मंदिर में उस समय कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय निवासी रामवतार अग्रवाल ने बताया कि यह पेड़ बरसों पुराना है। इसकी जड़ें कमजोर हो गई थी। सुबह मंदिर पर पेड़ गिरने से उसकी वॉल सीलिंग टूट गई। पेड़ के गिरने से पार्क में लगे जिम के उपकरण भी टूट गए। साथ ही पार्क के अंदर खड़ी पुरानी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ गिरने की सूचना पर कांग्रेस की मीडिया चेयरपर्सन अर्चना शर्मा मौके पर पहुंची और उन्होंने कलक्टर से बात की। थोड़ी देर में आपदा प्रबंधन एवं नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे और पेड़ के हिस्से को हटाने का काम शुरू किया।
मधुमक्खी के छत्तों की वजह से रूका काम
पेड़ में मधुमक्खी के सात-आठ छत्ते हैं। इस वजह से पेड़ के हिस्से को हटाने का काम रूक गया। आपदा प्रबंधन और निगम की टीम के जाने के बाद स्थानीय निवासियों ने छत्तों को हटवाया। गुरुवार को फिर से काम शुरू किया जाएगा।

Hindi News/ Jaipur / पीपलधाम मंदिर में लगा बरसों पुराना पीपल का पेड़ गिरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो