scriptराजस्थान के सियासी पारे में उतार-चढ़ाव, क्या गुल खिलाएगा कम मतदान? | Low voting on 12 Lok Sabha seats in Rajasthan, political parties worried | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सियासी पारे में उतार-चढ़ाव, क्या गुल खिलाएगा कम मतदान?

Lok Sabha Election 2024 : 2014 में इन 12 सीटों पर 61.63 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2019 में 63.71 फीसदी लोगों ने मतदान किया। हालाकि दोनों ही चुनावों में इन 12 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी।

जयपुरApr 20, 2024 / 07:42 am

Anil Prajapat

Lok Sabha Election 2024 : जयपुर। पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर कम मतदान ने राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है। हालांकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इसे अपने-अपने पक्ष में बता रहे हैं। लेकिन अंदरखाने दोनों ही आशंकित हैं। 2019 के मुकाबले 2024 में इन 12 सीटों पर 5.84 प्रतिशत कम वोट पड़े हैं। इस 5.84 फीसदी कम मतदान काक्या असर होगा इस पर कयास लग रहे हैं।
2019 में इन 12 सीटों पर 2014 के मुकाबले 2.08 फीसदी वोट ज्यादा पड़े थे। 2014 में इन 12 सीटों पर 61.63 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2019 में 63.71 फीसदी लोगों ने मतदान किया। हालाकि दोनों ही चुनावों में इन 12 सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी।

लोकसभा – 2019 – 2024 – मतदान में कमी (प्रतिशत)

गंगानगर – 74.39 – 65.64 – 8.75
बीकानेर – 59.24 – 53.96 – 5.28
चुरू – 65.65 – 62.98- 2.67
झुंझुनूं – 61.78 – 52.29 – 9.49
सीकर – 64.76 – 57.28 – 7.48
जयपुर ग्रामीण – 65.00 – 56.58 – 8.42
जयपुर – 68.11 – 62.87 – 5.24
अलवर – 66.82 – 59.79 – 7.03
भरतपुर – 58.81 – 52.69 – 6.12
करौली-धौलपुर – 55.06 – 49.29 – 5.77
दौसा – 61.20 – 55.21 – 5.99
नागौर – 62.15 -57.01- 5.14

नागौर: 2019 में गठबंधन हुआ तो वोट बढ़े

नागौर में 2019 में एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में रालोपा के हनुमान बेनीवाल ने जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में भाजपा के टिकट पर सीआर चौधरी जीते थे।
बेनीवाल की जीत 1 लाख 81 हजार से ज्यादा वोटों हुई थी, जबकि चौधरी 75 हजार वोटों से ही जीते थे। नागौर सीट पर जीत का अंतर गठबंधन के चलते एक लाख से ज्यादा वोटों का रहा, जो इन 12 सीटों में सबसे ज्यादा रहा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में फीका रहा वोटिंग का उत्साह, जानिए पिछली बार के मुकाबले कितना गिरा मतदान प्रतिशत

2019: वोटिंग बढ़ी तो भाजपा को हुआ था फायदा

2014 के मुकाबले 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा को पांच लाख वोटों का फायदा हुआ था ऐसे में 2024 में मतदान 6 फीसदी कम होने से स्पष्ट है कि इस बार दोनों ही पार्टियों के वोट घटेंगे।
सीटों पर इसका क्या असर होगा, यह 4 जून को पता चलेगा। 12 सीटों में से बीकानेर सुरक्षित और जयपुर ग्रामीण ही ऐसी रहीं, जहां भाजपा का जीत का अंतर 2014 के मुकाबले घटा। शेष सभी नौ सीटों पर भाजपा ने जीत का अंतर बढ़ाया।

Home / Jaipur / राजस्थान के सियासी पारे में उतार-चढ़ाव, क्या गुल खिलाएगा कम मतदान?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो