scriptमुंबई में रेस्तरां खोलकर सेटल होने की प्लानिंग थी : आयुष | Love Yatri, Not Loveratri. | Patrika News

मुंबई में रेस्तरां खोलकर सेटल होने की प्लानिंग थी : आयुष

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2018 12:25:32 am

Submitted by:

Aryan Sharma

फिल्म ‘लवयात्री’ के प्रमोशन के लिए जयपुर आए एक्टर आयुष शर्मा और वरीना हुसैन, फिल्म का टाइटल बदला, कहा-किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना मकसद नहीं था

jaipur

मुंबई में रेस्तरां खोलकर सेटल होने की प्लानिंग थी : आयुष

जयपुर. सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा फिल्म ‘लवयात्री’ से बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके अपोजिट न्यूकमर वरीना हुसैन हैं। उनकी भी यह पहली फिल्म है। फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष और वरीना बुधवार को जयपुर में थे। दोनों कलाकार राजस्थान पत्रिका के झालाना स्थित कार्यालय भी आए। इस दौरान आयुष ने बताया, ‘मैं पढ़ाई करने के लिए मुंबई आया था और रेस्तरां खोलकर यहीं सेटल होने की प्लानिंग थी। इसी दौरान अर्पिता से मुलाकात हुई और अर्पिता के जरिए सोहेल और सलमान भाई से मिला। दोनों ने मिलते ही मुझे एक्टिंग करने की सलाह दी और जब उन्होंने सीरियसली लेना शुरू किया तो मैंने भी पूरी तरह मन बना लिया। इस फिल्म में एक्टिंग करने से पहले सलमान भाई ने मेरी स्पेशल ट्रेनिंग करवाई थी।’
बुधवार को फिल्म का टाइटल भी ‘लवरात्रि’ से बदलकर ‘लवयात्री’ कर दिया गया। सलमान खान ने ट्वीट किया, “This is not a spelling mistake… #loveyatri #lovetakesover…” इस पर आयुष ने कहा, ‘फिल्म का शीर्षक बदल दिया गया है। हमने प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए यह फिल्म बनाई है। यदि टाइटल से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो हम माफी चाहते हैं और अब हमने इसका शीर्षक चेंज कर दिया है। अब यात्री बनकर प्यार को लोगों तक पहुंचाएंगे।’
अर्पिता को कैमरे के सामने आना पसंद नहीं
आयुष ने बताया कि अर्पिता इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं और हमारे बीच इस समय सिर्फ फिल्म से जुड़ी बातें ही होती हैं। कई बार तो घर पर मैं ही बोल देता हूं कि यहां तो कुछ अलग बात हो जाए। इस फिल्म में अर्पिता कोई सीन नहीं कर रही हैं। वह कैमरे के सामने आना पसंद नहीं करती है। हां, यह जरूर है कि आहिल का फिल्म से डेब्यू हो सकता है। वह किसी गाने में नजर आ सकता है।
अपना इंट्रोडक्शन वीडियो भेजा था : वरीना
बकौल वरीना, ‘मेरी जर्नी बिलकुल सिम्पल रही है। बतौर मॉडल अपना कॅरियर शुरू किया था और कमर्शियल प्रोजेक्ट के चलते मुंबई शिफ्ट हो गई। यहां ऑडिशन देना शुरू किया। बीइंग ह्यूमन ने एक कॉन्टेस्ट निकाला था, जहां मैंने अपना इंट्रोडक्शन वीडियो भेजा था। जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस से कॉल आ गया और ‘लवयात्री’ से जुड़ गई। इसमें मेरा किरदार एक एनआरआइ गुजराती लड़की का है। फिल्म का सबसे खास हिस्सा गरबा है और इसके लिए हमने छह महीने की स्पेशल ट्रेनिंग ली है। गरबा में किसी तरह की कोई टेक्निकल दिक्कत ना आए यही मेरा पहला और आखिरी प्रयास था। हालांकि भाषा को लेकर हमने थोड़ा प्रयोग किया है। अहमदाबाद में जब डायरेक्टर और आयुष रैकी के लिए गए थे, तब वहां के यंगस्टर्स अच्छे से हिन्दी में बात करते दिखे, ऐसे में हमने पैन इंडिया देखते हुए गुजराती लैंग्वेज को फर्स्ट प्रायोरिटी नहीं दी है।
बता दें, अभिराज मीनावाला निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी ‘लवयात्री’ 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो