scriptएसएचओ से लेकर एएसपी तक करें पैदल गश्त | From SHO to ASP, Walking Patrol | Patrika News

एसएचओ से लेकर एएसपी तक करें पैदल गश्त

locationजयपुरPublished: Apr 27, 2017 08:36:00 pm

Submitted by:

rakesh verma

सवाईमाधोपुर @ पत्रिका. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को अतिरिक्त डीजीपी एसडीएफ जयपुर बीएलसोनी की अध्यक्षता में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई।

 Meeting of police officers

Meeting of police officers

सवाईमाधोपुर @ पत्रिका. जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को अतिरिक्त डीजीपी एसडीएफ जयपुर बीएलसोनी की अध्यक्षता में जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों से थाना प्रभारी से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तक गश्त के समय पदल गश्त करें।जिससे अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। साथ ही सामुदायिक सहभागिता पर जोर दिया जाएगा। साथ ही लोगों से जुड़ाव रखे ताकि वो अपराध व अपराधियों के बारे में बताने में किसी प्रकार का संकोच नहीं करें। पुलिस अधिकारी अपराधियोंं को सजा दिलाने के लिए अच्छी व गुणवत्ता पूर्वक तफ्तीश करें। चोरियों पर ही हाल में अंकुश लगाएं तथा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में कमी लाए। लोगों की सम्पत्ति प्रतिष्ठा, स्वतंत्रता ध्यान रखे ।इससे वे हमेशा सुरक्षित महसूस करें।इससे पूर्वउन्होंने हिस्ट्रीशीटरपत्रावलियों, अनुसंधान पत्रावलियों आदि का निरीक्षण किया।बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, गंगापुर सिटी के कैलाश सांदू, पुलिस उपाधीक्षक शहर सुभाषचंद्र मिश्रा, ग्रामीण के सम्पत सिंह, बामनवास के अखिलेश शर्माआदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो