scriptराजस्थान के इस मंदिर में इंसानी रूप में विराजमान है भगवान ‘गणपति‘, प्रथम अश्वमेघ के समय हुई थी स्थापना | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के इस मंदिर में इंसानी रूप में विराजमान है भगवान ‘गणपति‘, प्रथम अश्वमेघ के समय हुई थी स्थापना

9 Photos
7 years ago
1/9
राजस्थान के इस मंदिर में इंसानी रूप में विराजमान है भगवान ‘गणपति‘
2/9
इस मंदिर में इंसानी रूप में होती है भगवान गणेश की पूजा
3/9
जयपुर में गढ़ गणेश के नाम से जाना जाता है ये मंदिर
4/9
मंदिर में गणेशजी बाल रूप है। मूर्ति में गणेशजी की सूंड नहीं है।
5/9
मंदिर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। जहां पर पहुंचने के लिए सीढिय़ों का रास्ता मंदिर तक जाता है।
6/9
इस मंदिर का निर्माण इस तरह से कराया गया है था कि चन्द्र महल से भी जयपुर राजपरिवार के सदस्य दर्शन कर सकें।
7/9
मंदिर की स्थापना महाराजा सवाई जयसिंह ने प्रथम अश्वमेघ के वक्त करवाई थी।
8/9
मंदिर में स्थित दो मूषकों की मूर्तियां भी हैं जिनके कान में श्रद्घालु मन्नत मांगते हैं।
9/9
गढ़ गणेश के नाम से जाना जाता है ये मंदिर
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.