scriptLok Sabha Elections 2024 : जयपुर ग्रामीण में 5 जगह EVM खराब, गलत बूथ पर वोट डालने पहुंचे BJP विधायक | Lok Sabha Elections 2024 : Voting continues amid tight security in Jaipur city and Jaipur rural seats | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर ग्रामीण में 5 जगह EVM खराब, गलत बूथ पर वोट डालने पहुंचे BJP विधायक

जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। यहां शाम 6 बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे।

जयपुरApr 19, 2024 / 07:56 am

Anil Prajapat

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। यहां शाम 6 बजे तक वोटर्स वोट डाल सकेंगे। लेकिन, जयपुर ग्रामीण में वोटिंग शुरू होते ही पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब हो गई। ऐसे में दूसरी ईवीएम मंगवाई गई थी। जिसके चलते करीब 20 मिनट तक वोटर्स को पेरशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, जमवारामगढ़ के डांगरवाड़ा में ईवीएम खराब होने के कारण बूथ संख्या 126, 37 और 95 पर करीब 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। इधर, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य गलत बूथ पर वोट देने पहुंच गए।
जानकारी के मुताबिक जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सिंवार के बूथ नंबर 200 और 201 पर ईवीएम खराब हो गई। ऐसे में दोनों बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारे देखने को मिली। चुनाव कार्य में जुटे अधिकारियों का कहना है कि दोनों बूथों के लिए नई ईवीएम मंगवाई गई है। ईवीएम आने के बाद फिर से मतदान शुरू होगा। हालांकि, ईवीएम खराब होने के कारण वोटर्स को करीब आधे घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य पहले गलत बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंच गए। लेकिन, जब वहां लिस्ट में नाम नहीं मिला तो वो दूसरे बूथ पर पहुंचे और वोट डाला। जानकारी के मुताबि​क हवामहल विधायक हाथोज के राजकीय उच्च माध्यमिक संस्कृत स्कूल में बने पोलिंग बूथ वोट देने के लिए पहुंचे। वे करीब 10 मिनट तक लाइन में लगे रहे। लेकिन, यहां वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने पर दूसरे पोलिंग बूथ पर रवाना गए। जहां पर हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने वोट डाला।
बता दे कि जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट पर 44 लाख से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जयपुर शहर सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि जयपुर ग्रामीण सीट पर 15 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। इनके भाग्य का फैसला आज ईवीएम में बंद होगा।

जयपुर में पहले 50 वोटर्स को मिलेंगे गिफ्ट

जयपुर शहर (नगर निगम एरिया के) के सभी बूथों पर पहले 50 वोटर्स को इस बार निर्वाचन विभाग स्क्रैच कूपन देगा, जिसमें कोई न कोई इनाम वोटर्स को दिया जाएगा। स्क्रैच कार्ड का इनाम जयपुर शहर के 10 इलाकों में ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, 2.54 करोड़ से अधिक वोटर्स करेंगे 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जयपुर में आठ हजार पुलिसकर्मी तैनात

पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में प्रथम चरण के दौरान करीब 2800 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हो रही है। इनमें से 259 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। यहां कमिश्नरेट से 8 हजार, केन्द्रीय सुरक्षा बलों की 11 कंपनी, 1 हजार होमगार्ड तैनात किए गए हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी आइपीएस अधिकारियों के साथ-साथ 125 इंस्पेक्टर, 60 आरपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं।

डेढ़ लाख से अधिक मतदाता पहली बार देंगे वोट

जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 22.87 लाख और ग्रामीण के 21.84 लाख मतदाता वोट देंगे। इनमें करीब डेढ़ लाख से अधिक मतदाता पहली बार वोट देंगे। राजस्थान में सबसे ज्यादा मतदाता जयपुर शहर सीट पर है, जहां 22 लाख 87 हजार 350 वोटर्स है।

जयपुर लोकसभा सीट

-22.87 लाख कुल मतदाता हैं
-82 थर्ड जेंडर मतदाता हैं
-11.90 लाख पुरुष मतदाता हैं कुल
-10.96 लाख मतदाता हैँ महिला
-243 सहायक मतदान केन्द्र हैं
-1842 मतदान केन्द्र जयपुर सीट पर

जयपुर ग्रामीण

– 21.84 लाख कुल मतदाता हैं
-08 थर्ड जेंडर मतदाता हैं
-11.45 लाख पुरुष मतदाता हैं
– 10.39 लाख मतदाता महिला हैं
-120 सहायक मतदान केन्द्र
– 2008 मतदान केन्द्र हैं

Home / Jaipur / Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर ग्रामीण में 5 जगह EVM खराब, गलत बूथ पर वोट डालने पहुंचे BJP विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो