scriptLok Sabha Election 2024 : ये क्या… परदेस में लाखों राजस्थानी, प्रवासी मतदाता सिर्फ 289 | Lok Sabha Election 2024: What is this... lakhs of Rajasthanis abroad, migrant voters only 289 | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Election 2024 : ये क्या… परदेस में लाखों राजस्थानी, प्रवासी मतदाता सिर्फ 289

Lok Sabha Election 2024 : प्रवासी राजस्थानियों का कहना है कि वे वोट डालकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनको ऑनलाइन वोटिंग या दूतावास पर ही वोटिंग की सुविधा दे।

जयपुरApr 19, 2024 / 11:50 am

Supriya Rani

जयपुर. प्रदेश के 20 से 25 लाख लोग देश के बाहर रहकर राजस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन इनमें से देश की सरकार के चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या सिर्फ 289 है। प्रवासी राजस्थानियों का कहना है कि वे वोट डालकर लोकतंत्र को और मजबूत बनाना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनको ऑनलाइन वोटिंग या दूतावास पर ही वोटिंग की सुविधा दे।

पिछले लोकसभा चुनाव के समय प्रवासी राजस्थानी मतदाताओं की संख्या 194 थी, जो अब 289 हो गई है। मतदाता सूची के अनुसार 16 लोकसभा क्षेत्रों में ही प्रवासी राजस्थानी मतदाताओं ने पंजीकरण कराया है। सबसे अधिक 116 प्रवासी राजस्थानी मतदाता जयपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं और 64 प्रवासी मतदाताओं के साथ उदयपुर दूसरे स्थान पर है। इसके विपरीत नौ लोकसभा क्षेत्रों में कोई प्रवासी मतदाता नहीं है, इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनूं, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारा व बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

Home / Jaipur / Lok Sabha Election 2024 : ये क्या… परदेस में लाखों राजस्थानी, प्रवासी मतदाता सिर्फ 289

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो