scriptसचिन पायलट को किरोड़ी लाल मीणा का तगड़ा जवाब, सुनकर सब हो गए हैरान | Lok Sabha Election 2024 Kirodi Lal Meena strong reply to Sachin Pilot everyone was surprised to hear it | Patrika News
जयपुर

सचिन पायलट को किरोड़ी लाल मीणा का तगड़ा जवाब, सुनकर सब हो गए हैरान

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा लोकसभा सीट पर मतदान करने के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट पर बड़ा हमला किया। ऐसी बात कही की सुनकर सब हैरान रह गए।

जयपुरApr 19, 2024 / 03:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Kirodi Lal Meena strong reply to Sachin Pilot

सचिन पायलट को किरोड़ी लाल मीणा का तगड़ा जवाब

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के तहत आज शुक्रवार 19 अप्रेल को राजस्थान की 12 सीटों पर मतदान हो रहा है। दौसा लोकसभा सीट में इनमें एक है। राजस्थान में सियासी बयानबाजी की वजह से गरमी लगातार बढ़ रही है। दौसा लोकसभा सीट पर वोटिंग करने के बाद राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कांग्रेस और सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर सचिन पायलट को जमकर जवाब दिया। कहा – उनका काम गुमराह करना है। स्वीकृति मिल गई है। PKC और ERCP को जोड़कर राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों को पानी मिलेगा। अगर सचिन पायलट को शक था तो मुझसे सदन में सवाल करते। मैंने विधानसभा में सभी प्रश्नों का उत्तर दिया है। वो हवा में नहीं दिया।

यह क्षेत्र 20 साल में बन जाएगा गुड़गांव – किरोड़ी लाल मीणा

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा यहीं नहीं रुके आगे कहा, हमारे यहां 2 लाख 10 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 80 हजार हेक्टेयर भूमि को नए सिरे से सिंचाई के लिए तैयार करेंगे। उद्योगों के लिए 25 फ़ीसदी पानी मिलेगा। यह क्षेत्र आने वाले 20 साल में गुड़गांव बन जाएगा। यहां IIT और IIM जैसे संस्थान आएंगे।

निर्भय होकर मतदान करें – प्रवीण गुप्ता

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता कहा कि प्रदेश के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज 19 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद पर पहुंचकर निर्भय होकर मतदान कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। चुनाव 2024 में 2.54 करोड़ मतदाता 114 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 24,370 बूथों पर मतदान हो रहा है।

Home / Jaipur / सचिन पायलट को किरोड़ी लाल मीणा का तगड़ा जवाब, सुनकर सब हो गए हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो