scriptजयपुर लोकसभा सीट: 4 माह में एकाएक 9 फीसदी मतदान धड़ाम | Jaipur Lok Sabha seat: Voting suddenly drops by 9% in 4 months | Patrika News
जयपुर

जयपुर लोकसभा सीट: 4 माह में एकाएक 9 फीसदी मतदान धड़ाम

जयपुर शहर लोकसभा सीट के तहत आने वाले आठ विधानसभा सीटों की तुलना की जाए तो चार माह में ही करीब 9 फीसदी अधिक तक मतदान एकाएक गिर गया है।

जयपुरApr 20, 2024 / 02:30 pm

rajesh dixit

जयपुर लोकसभा सीट: 4 माह में 9 फीसदी मतदान धड़ाम

जयपुर लोकसभा सीट: 4 माह में 9 फीसदी मतदान धड़ाम

विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का एनालिसिस
जयपुर। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव के इन चार माह में ही मतदाताओं के रूझान की कहानी ही बदल गई है। विधानसभा चुनाव में जहां मतदाताओं ने कई नए रेकॉर्ड बनाएं थे, वहीं अब 19 अप्रेल को हुए लोकसभा चुनाव में सारे रेकॉर्ड ध्वस्त हो गए। जयपुर शहर लोकसभा सीट के तहत आने वाले आठ विधानसभा सीटों की तुलना की जाए तो चार माह में ही करीब 9 फीसदी अधिक तक मतदान एकाएक गिर गया है।
यूं समझें गणित
1-लोकसभा चुनाव से तुलना: वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में जयपुर लोकसभा सीट पर 68.11 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं वर्ष 2024 में यह 63.42 फीसदी मतदान हुआ है। ऐसे में यह पिछले चुनाव की तुलना में पांच फीसदी मतदान कम हुआ है।
2-विधानसभा क्षेत्र अनुसार: जयपुर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। नवम्बर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 72.60 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं अब लोकसभा क्षेत्र के अनुसार इन विधानसभा सीटों पर कुल 63.42 फीसदी मतदान हुआ है। जो 9.18 फीसदी की गिरावट है।
यूं गिरा विधानसभा से लोकसभा चुनाव में मतदान का ग्राफ
(सभी आंकड़े प्रतिशत में)

विधानसभा क्षेत्रविधानसभा चुनाव-2023लोकसभा चुनाव-2024गिरावट
हवामहल 76.3068.198.11

विद्यागर नगर
72.5561.5610.99
सिविल लाइंस69.9663.206.76
किशनपोल76.8768.728.15
आदर्श नगर73.3163.669.65
मालवीय नगर69.4762.936.64
सांगानेर70.3059.1511.15
बगरू72.0760.0112.06
कुल 72.60 63.42 9.18

Home / Jaipur / जयपुर लोकसभा सीट: 4 माह में एकाएक 9 फीसदी मतदान धड़ाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो