scriptजश्न के बीच जंग | India infiltrates two infiltrators from Pakistan | Patrika News

जश्न के बीच जंग

locationजयपुरPublished: Jan 01, 2019 05:43:16 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

जश्न के बीच जंगएलओसी पर पाकिस्तानी बैट के हमले का मुंहतोड़ जवाबभारत ने मार गिराए पाकिस्तान से घुस रहे दो घुसपैठिए बरामद हथियारों पर पाकिस्तान के निशानपिछले 20 दिन में बैट के हमले का ये चौथा दुस्साहस

indian army

indian army

जयपुर।
सेना के मुस्तैद जवानों ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से ‘बैट’ यानी बॉर्डर एक्शन टीम हमले को विफल कर जवाबी कार्रवाई में बड़ी संख्या में हथियारों से लैस दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया, जिनके पास से बरामद हथियारों पर पाकिस्तान के निशान बने हुए हैं। सेना के सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि पाकिस्तान की ओर से पिछले 20 दिन में बैट हमले की यह चौथी कोशिश की गई थी। इससे पहले तीन हमले भारतीय सेना ने विफल कर दिए थे। हताशा में यह हमला नए साल से पहले सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाने की नीयत से किया गया था।
100 मीटर तक घुसे
भारतीय सीमा में पाकिस्तान के करालकोट क्षेत्र में किनिस चौकी की ओर से आए घुसपैठिये भारतीय सीमा में 100 मीटर तक घुस आए थे। पाकिस्तानी सेना ने बैट हमले के लिए गत शनिवार को शाम साढ़े सात बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन कर घुसपैठियों को कवर फायङ्क्षरग देनी शुरू की। भारतीय जवानों ने अपनी चौकी की ओर संदिग्ध हलचल देखी जिस पर पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब देने के साथ-साथ चौकी की ओर फायङ्क्षरग कर रहे हमलावरों पर भी जवानों ने गोलियों की बौछार कर दी।
पाक सेना की वर्दी पहने घुसपैठियों के शव बरामद
जवाबी कार्रवाई में दो घुसपैठिये मारे गए। जिनके शव सुबह तलाशी अभियान के दौरान मिले। इन दोनों ने सेना की ‘वर्दी’ पहन रखी थी, जो भारतीय जवानों जैसी लग रही है। घुसपैठिये भारतीय सेना को चकमा देने के लिए अक्सर इस तरह की वर्दी पहनते हैं। सेना ने अभी पुष्टि नहीं की है कि मारे गए हमलावरों में पाकिस्तानी जवान भी हैं लेकिन हमलावरों में पाकिस्तानी एसएसजी का एक कमांडो भी शामिल है। पाकिस्तान की ओर से पिछले 20 दिनों में चौथी बार बैट हमला किया गया था। इनमें से दो हमले उत्तरी पीर पंजाल और दो दक्षिणी पीर पंजाल इलाके में किए गए थे। इनका मकसद भारतीय सेना की ओर से दुश्मन को पहुंचाए गए नुकसान के बदले की कार्रवाई करना था।
हमलावरों में पाक कमांडो भी…
सूत्रों ने बताया कि हमलावरों में पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो भी शामिल थे। यह कार्रवाई दोनों सेनाओं के बीच मंगलवार को होने वाली सैन्य संचालन महानिदेशकों की बैठक से एक दिन पहले हुआ है। सेना के अनुसार बैट हमला नौगाम सेक्टर से लगती नियंत्रण रेखा के इलाके में हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो