scriptराजस्थान में 29 अप्रैल और 6 मई को वोटिंग, मतदान केंद्र पहुंचने से पहले जान लें How To Vote? | How To Vote in Lok Sabha Election 2019 | Patrika News

राजस्थान में 29 अप्रैल और 6 मई को वोटिंग, मतदान केंद्र पहुंचने से पहले जान लें How To Vote?

locationजयपुरPublished: Apr 24, 2019 11:42:34 am

Submitted by:

Nakul Devarshi

Rajasthan में 29 April और 6 May को Voting, Polling Booth पहुंचने से पहले जान लें How To Vote?

how to vote rajasthan Lok Sabha Election 2019
जयपुर।

लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019 ) के लिए राजस्थान में इस बार दो चरणों में मतदान होना है। प्रथम चरण 29 अप्रैल (सोमवार) जबकि दूसरे चरण में 6 मई को वोट डाले जाएंगें। पहले चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमन्द, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़- बारां लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जबकि दूसरे चरण के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली- धौलपुर, दौसा एवं नागौर निर्वाचन क्षेत्रों में आमजन अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें।
राजस्थान में मतदान दिवस की तारीख नज़दीक आ रही है। ऐसे में वोट डालने से जुडी कुछ मूलभूत बातें जान लेना आवश्यक है। पूरी मतदान प्रक्रिया में सबसे मूलभूत बात जो आमजन को जान लेना या याद रखना रखना बेहद ज़रूरी है, वो है आप अपना बहुमूल्य मत डालें कैसे?
वैसे तो चुनाव आयोग की ओर से व्यापक स्टार पर चलाये जाने वाले जागरूकता अभियान और सोशल मीडिया की मौजूदगी में ज़्यादातर आम जनता मताधिकार के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानती है, लेकिन कभी-कभी नागरिक ध्यान होते हुए भी छोटी-छोटी बातें याद नहीं रखते। चुनावी प्रक्रिया की मूलभूत जानकारियों को आप तक पहुंचाने के लिए ‘पत्रिका’ यहां बताने जा रहा है कि वोट डालने के दौरान आपको किन-किन छोटी लेकिन अपने आप में बड़ी में रखना है ताकि आप पूरी सावधानी के साथ अपने ‘कीमती’ मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डालने से पहले जान लें और याद रख लें How To Vote

– मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें, याद रखें कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं होगा तो आप वोट नहीं डाल सकेंगें।
– चुनाव के दिन छुट्टी दी जाती है ताकि प्रत्येक मतदाता अपना वोट डाल सके।

– मतदाता सूची ERO के कार्यालय में भी उपलब्ध रहती है, आप वहां जाकर भी अपना नाम दर्ज है या नहीं देख सकते हैं।
– कतार में खड़े हों, अपना पहचान दस्तावेज़ और मतदाता पर्ची तैयार रखें।

– प्रथम चुनाव अधिकारी आपका नाम मतदाता सूची में देखेगा और आपका पहचान पत्र देखेगा।

– दूसरा चुनाव अधिकारी आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा, आपको एक पर्ची देगा और रजिस्टर में आपके हस्ताक्षर लेगा।
– आपको यह पर्ची तीसरे चुनाव अधिकारी के पास जमा करवानी होगी और स्याही लगी हुई अपनी अंगुली दिखानी होगी और फिर मतदान बूथ की ओर बढ़ना होगा।

– वोट देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( Electronic Voting Machine EVM ) पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चिह्न के सामने बटन दबाएं, आपको एक बीप आवाज सुनाई देगी।
– यदि आपको कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप ईवीएम में अंतिम बटन नोटा (इनमें से कोई नहीं), दबा सकते हैं।

how to vote rajasthan Lok Sabha Election 2019
how to vote rajasthan Lok Sabha Election 2019
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो