script

पत्नी को सबक सिखाने और फंसाने के लिए सिरफिरे पति ने​ कर डाला ऐसा काम

locationजयपुरPublished: Sep 21, 2018 12:08:09 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Threat Call

धमकी भरे कॉल

जयपुर। पत्नी को सबक सिखाने और फंसाने के लिए एक सिरफिरे ने पत्नी की आइडी से सिम खरीद महाराष्ट्र के आइपीएस अधिकारी को फोन पर धमकी दे डाली।

छात्रसंघ चुनावों को लेकर गरमाई सियासत, अब एनएसयूआई ने दे डाली ऐसी चेतावनी
बच्चों में फैल रहा अज्ञात वायरस, अधिक दिनों तक खांसी रहने पर तुरंत ले जाएं अस्पताल

जानकारी के अनुसार मंगलवार को ठाणे के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रताप आर. दिघावकर को एक व्यक्ति फोन पर अपशब्द कह धमकियां देने लगा। आइपीएस ने मोबाइल ट्रेस करवाया तो नंबर जयपुर का आया।
उन्होंने इसकी राजस्थान एटीएस को जानकारी दी। एटीएस ने लोकेशन ट्रेस कर जालूपुरा निवासी मुर्तजा (30) को पकड़ थाने के सुपुर्द कर दिया, जहां शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। डीआईजी एटीएस राजस्थान प्रफुल्ल कुमार के मुताबिक, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने शराब के नशे में फोन किया था।
SIKAR ACCIDENT : जीप-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, चार की मौत, जानिए आंखों देखा हाल

निर्जला एकादशी पर डोल यात्रा निकालने के दौरान तनाव, दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस छावनी में तब्दील पूरा इलाका

कुछ समय पहले पत्नी छोड़कर चली गई थी। कई बार कहने पर भी वह नहीं लौट रही थी। उसे पता चला कि वह मुंबई में रह रही है। इस पर उसने पत्नी को फंसाने और वापस बुलाने का प्लान बनाया। इसलिए पत्नी की आइडी से सिम खरीद कर आइपीएस को कॉल किया, ताकि पुलिस पत्नी को पकड़ ले और फिर से उससे संपर्क करवा दे।

ट्रेंडिंग वीडियो