script

राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने नवरात्र स्थापना पर दी शुभकामनाएं

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2018 04:58:24 pm

www.patrika.com/rajasthan-news/

Kalyan Singh

KALYAN SINGH

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने नवरात्र स्थापना पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

नवरात्र उत्सव बुराइयों से दूर रहने का प्रतीक

राज्यपाल कल्याण सिंह ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा है कि नवरात्र उत्सव बुराइयों से दूर रहने का प्रतीक है। यह लोगों को जीवन में उचित एवं पवित्र कार्य करने और सदाचार अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस पर्व पर सकारात्मक दिशा में कार्य करने पर मंथन करना चाहिए ताकि समाज में शांति, और सछ्वाव का वातावरण कायम रह सके।
विधानसभा अध्यक्ष मेघवाल ने भी नवरात्र के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भारतीय आध्यात्म परम्परा में मातृशक्ति की उपासना को प्रधानता दी गई है। उपासना से हमारी जीवन में नवस्फूर्ति और ऊर्जा का संचार होता है। ऋतु परिवर्तन के साथ मातृशक्ति की आराधना से हम आध्यात्म के पथ पर अग्रसर होते है।

ट्रेंडिंग वीडियो