scriptराजस्थान विधानसभा में आखिर किसका साया, इस बार भी सदन में पूरे 200 विधायक नहीं | Ghost in rajasthan assembly: never with 200 mlas continued vidhansabha | Patrika News

राजस्थान विधानसभा में आखिर किसका साया, इस बार भी सदन में पूरे 200 विधायक नहीं

locationजयपुरPublished: Aug 06, 2019 09:53:05 pm

Rajasthan Assembly : इस बार भी फैला रहा अपशकुन, बजट सत्र में भी विधायकों की संख्या 198 ही रही, नहीं हुए पूरे 200 विधायक एक साथ

rajasthan assembly

राजस्थान विधानसभा में आखिर किसका साया, इस बार भी सदन में पूरे 200 विधायक नहीं

शादाब अहमद / जयपुर। राजस्थान विधानसभा ( rajasthan assembly ) भवन को लेकर फैला अपशकुन इस बार भी बना रहा। ऐसा कहा जाता है कि जब से लालकोठी में विधानसभा ( rajasthan vidhansabha ) भवन बना है, तब से लेकर अब तक कभी पूरे 200 विधायक सदन में पांच साल नहीं निकाल पाए। पिछले राज में भी ऐसा ही हुआ। पहले तो चार विधायक सांसद बन गए और इसके बाद दो विधायकों का निधन हो गया। इस बार नया सत्र आया तो 199 सीटों पर ही चुनाव हुआ। ऐसे में 199 विधायक ही सदन में पहुंचे। एक सीट पर उपचुनाव हुआ और सदन की संख्या 200 पहुंचती। इससे पहले ही दो विधायक लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बन गए। बजट सत्र में भी विधायकों की संख्या 198 ही रही।
तीन विधायकों की सक्रियता रही सबसे कम

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje ) शुरुआत के दिन तो सदन में आईं, लेकिन इसके बाद वे विदेश चली गई। इस वजह से वे सदन में उपस्थित नहीं रही। सूत्रों ने बताया कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ( Hemaram Chaudhary ) भी बजट सत्र में सिर्फ तीन-चार बार ही सदन में आए। बताया जा रहा है कि वे इस बात से नाराज हैं कि उनको मंत्रिमंडल गठन में जगह नहीं मिली। हेमाराम इस सदन के सबसे वरिष्ठ विधायकों में से एक हैं। इसी तरह भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी ( sidhi kumari ) भी सदन में नहीं दिखीं। वे एक दिन इस सत्र में सदन में आई थीं। इसके बाद सदन में नहीं दिखीं।
श्मशान पर बना है विधानसभा भवन
विधानसभा में भूत-प्रेत का साया है। भाजपा सरकार के समय भी इन बातों का काफी जोर रहा था। उस समय भाजपा विधायकों ने बाकायदा भूत-प्रेत का साया हटाने के लिए विधानसभा में यज्ञ करवाने की वसुंधरा राजे से मांग भी की थी। वहीं कालूलाल गुर्जर ने कहा था कि इस विधानसभा पर बुरी आत्माओं का साया है। इस वजह से यहां कभी भी 200 विधायक एक साथ नहीं रह पाते। गुर्जर ने कहा था कि शुरु से ही इस विधानसभा में दिक्कतें रही हैं। विधानसभा की बिल्डिंग किसी श्मशान या कब्रिस्तान के ऊपर बना है इस वजह से ऐसा हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो