scriptस्मार्ट बाजार से निकलेगी गणगौर | GANGAUR TEEJ MATA ROYAL SAVARI SMART BAZAR | Patrika News

स्मार्ट बाजार से निकलेगी गणगौर

locationजयपुरPublished: Sep 10, 2019 10:46:30 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

आने वाले समय में गणगौर व तीज माता (Gangaur and Teej mata) शाही सवारी (Royal savari) स्मार्ट बाजार (smart bazar) से होकर गुजरेगी। स्मार्ट सिटी मिशन (Smart city mission) के तहत चांदपोल बाजार (chandpol bazar) के बाद गणगौरी बाजार (gangauri bazar) को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बाजार से गणगौर व तीज की शाही सवारी निकलती है।

स्मार्ट बाजार से निकलेगी गणगौर

स्मार्ट बाजार से निकलेगी गणगौर

स्मार्ट बाजार से निकलेगी गणगौर

– गुलाबी शहर का गणगौरी बाजार होगा स्मार्ट
– चांदपोल के बाद गणगौरी बाजार बनेगा स्मार्ट
– स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होगा काम
– गणगौर व तीज की शाही सवारी निकलती है यहां से
जयपुर। आने वाले समय में गणगौर व तीज माता (Gangaur and Teej mata) शाही सवारी (Royal savari) स्मार्ट बाजार (smart bazar) से होकर गुजरेगी। स्मार्ट सिटी मिशन (Smart city mission) के तहत चांदपोल बाजार (chandpol bazar) के बाद गणगौरी बाजार (gangauri bazar) को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बाजार से गणगौर व तीज की शाही सवारी निकलती है। आने वाले दिनों में स्मार्ट बाजार से गणगौर व तीज की सवारी निकलेगी।
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी जल्द ही गणगौरी बाजार को स्मार्ट बनाने के लिए काम शुरू करेगी। सबसे पहले बाजार में डिवाइडर के नीचे डक्ट डाली जाएगी। इसके बाद बाजार में स्मार्ट रोड का काम शुरू होगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने गणगौरी बाजार में डक्ट डालने का काम शुरू कर दिया था, लेकिन चांदपोल बाजार में स्मार्ट रोड का काम चलने से उसे टाल दिया गया, अब फिर से गणगौरी बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
गणगौरी बाजार तीसरे नंबर का स्मार्ट बाजार होगा। इससे पहले स्मार्ट सिटी के तहत किशनपोल बाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित किया गया। बाजार में डिवाइडर के नीचे यूटीलिटी डक्ट डाली गई है। उसके बाद स्मार्ट रोड बनाई गई है। इसके साथ ही स्मार्ट फुटपाथ और पार्किंग स्पेस तैयार किया गया है। वहीं अजमेरी गेट को भी स्मार्ट जंक्शन के रूप में विकसित कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत दूसरे नंबर पर चांदपोल बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने के लिए काम शुरू किया गया। बाजार में एक आेर स्मार्ट रोड का काम पुरा हो चुका हैं, अब फुटपाथ और पार्किंग स्पेस तैयार किया जा रहा है। इसके बाद बाजार में दूसरी ओर स्मार्ट रोड का काम शुरू होगा। इसके बाद स्मार्ट सिटी के मिशन के तहत अब गणगौरी बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने का काम शुरू होगा।
आपको बतादें कि स्मार्ट सिटी के तहत परकोटे के 9 बाजारों को स्मार्ट बाजार के रूप में तैयार करना है। सबसे पहले परकोटे के किशनपोल बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने का काम शुरू हुआ। बाजार में सिविल वर्क हो चुका हैं। इसमें स्मार्ट रोड, फुटपाथ, डिवाइडर, यूटीलिटी डक्ट आदि काम हो चुके हैं। इन पर करीब 17.20 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
साल 2015 में स्मार्ट सिटी मिशन में जयपुर शहर का चयन हुआ था, उसके बाद साल 2016 में स्मार्ट सिटी के तहत काम शुरू हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो