scriptचौथी वार्ता भी विफल, आज भी बंद रहेगी मिल | Fourth negotiations fail, will still get off | Patrika News
जयपुर

चौथी वार्ता भी विफल, आज भी बंद रहेगी मिल

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल बैठे महाराजा उम्मेद मिल के श्रमिकों व मिल प्रबंधन के बीच चौथी वार्ता भी विफल हो गई।

जयपुरMay 06, 2016 / 03:48 am

afjal

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल बैठे महाराजा उम्मेद मिल के श्रमिकों व मिल प्रबंधन के बीच चौथी वार्ता भी विफल हो गई। 

गुरुवार को श्रम उपायुक्त सुरेशकुमार शर्मा व श्रम निरीक्षक रूपाराम चौधरी की मौजूदगी में मिल प्रबंधन व श्रमिकों के एक प्रतिनिधि मंडल के बीच श्रम कार्यालय में वार्ता हुई थी। 
प्रतिदिन लाखों रुपए के नुकसान को देखते हुए मिल प्रबंधन की ओर से मोबाइल फोन व इनाम की राशि में बढ़ोतरी की मांग को मान लिया है, लेकिन श्रमिकों ने मिल प्रबंधन से लिखित में आदेश जारी करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
 वहीं मिल प्रबंधन में उच्च अधिकारी का पद खाली होने के कारण मिल प्रबंधन लिखित में आदेश नहीं दे पा रहा है। गुरुवार सुबह मिल में कार्यरत तीनों शिफ्ट के श्रमिक ने दोपहर तक मिल परिसर में ही हंगामा किया। 
इसके बाद रैली के रूप में मिल श्रमिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रम कार्यालय पहुंचे। जहां श्रम अधिकारी की मौजूदगी में मिल प्रबंधन व श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हुई।

आज फिर होगी वार्ता 
जानकारी अनुसार इस गुरुवार को वार्ता सफल नहीं होने के बाद श्रमिकों के प्रतिनिधि मंडल से शुक्रवार को फिर से वार्ता आयोजित करने की बात कही हैं। मिल प्रबंधन ने भी इस बात पर सहमति जता दी। 

Hindi News/ Jaipur / चौथी वार्ता भी विफल, आज भी बंद रहेगी मिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो