scriptहाइटेंशन लाइन में जोरदार धमाका, मासूम पर कहर बन टूटा बिजली का तार | Explosion in High tension electric line in jaipur a child injoured | Patrika News

हाइटेंशन लाइन में जोरदार धमाका, मासूम पर कहर बन टूटा बिजली का तार

locationजयपुरPublished: Jul 22, 2019 06:47:28 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Jaipur News latest: पेड़ के सम्पर्क में आते ही 220 केवी हाइटेंशन लाइन में धमाका, पास बैठा बच्चा झुलसा
– करणी विहार इलाके से गुजर रही हाइटेंशन लाइन
– पेड़ सहित विद्युत लाइन, मीटर जला
 

jaipur

हाइटेंशन लाइन में जोरदार धमाका, मासूम पर कहर बन टूटा बिजली तार

जयपुर. Explosion In High tension electric line : करणी विहार इलाके में सोमवार को नीम के पेड़ के संपर्क में आने से 220 केवी की हाइटेंशन लाइन में बड़ा धमाका हो गया। इससे पेड़ के पास बैठा 12 वर्षीय बच्चा रौनक झुलस गया। बिजली की सर्विस लाइन, विद्युत मीटर जल गए। झुलसे बच्चे को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्रेसिंग कर भेज दिया गया। यह बच्चा इसी क्षेत्र का निवासी है।
धमाका इतना तेज हुआ कि स्थनीय निवासी व दुकानदार एकबारगी सहम गए। लोग घरों से बाहर आ गए। लोगों ने जयपुर डिस्कॉम को सूचना दी लेकिन टीम काफी देर बाद पहुंची। बाद में विद्युत प्रसारण निगम की टीम को जानकारी दी और तत्काल सप्लाइ बंद की गई। हालांकि इससे स्थानीय सप्लाइ पर असर नहीं पड़ा। हाईटेंशन लाइन हीरापुरा से निवाना तक जा रही है। इस रूट पर दूसरी लाइन से सप्लाइ शुरू करने का काम चलता रहा।

पेड़ बढ़ता गया, फिर हुआ धमाका

मां करणी कॉलोनी में नीम के पेड़ के ऊपर से हाइटेंशन लाइन गुजर रही है। पेड़ बढ़ता गया और उसका एक हिस्सा लाइन को छू गया, जिससे धमाका हुआ। पेड़ में करंट दौड़ा तो उसके पसा बैठा बच्चा चपेट में आ गया। पेड़ के पास से सर्विस लाइन गुजर रही थी, वह भी जल गई। उसी कारण मीटर भी फुंक गया।

जोर से धमाका हुआ तो हम सभी भागे। देखा तो बेटा झुलस गया था। वह इतना डर गया कि कुछ बोल नहीं पा रहा था। उसी वक्त अस्पताल ले गए, जहां उपचार किया गया।
– राजेश केवट, रौनक के पिता

तेज धमाका हुआ, जिससे घबरा गए। बाद में पता चला कि हाइटेंशन लाइन के कारण ऐसा हुआ। कुछ घरों की लाइन व मीटर जल गए।

– मंजू, स्थानीय निवासी

पेड़ की टहनी हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे फॉल्ट हुआ। जो मीटर जला, उसे बदल दिया गया। प्रसारण की लाइन बंद हुई थी जो उनके स्तर पर ही ठीक गई है। हमारे यहां विद्युत सप्लाइ बाधित नहीं हुई।
– एसके राजपूत, अधीक्षण अभियंता, जयपुर डिस्कॉम

ट्रेंडिंग वीडियो