script18 चुनावों के बाद भी मतदान प्रतिशत मात्र छह फीसदी बढ़ा | Patrika News
जयपुर

18 चुनावों के बाद भी मतदान प्रतिशत मात्र छह फीसदी बढ़ा

लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में सबसे अधिक मतदान वर्ष 2019 में ही देखने को मिला था। इस समय सर्वाधिक 66.34 फीसदी मतदान राजस्थान में हुआ था।

जयपुरApr 27, 2024 / 11:41 am

rajesh dixit


चुनाव: वर्ष 1957 में 55.28 फीसदी मतदान
चुनाव वर्ष 2024 में 61.54 फीसदी मतदान
जयपुर। अब तक राजस्थान में लोकसभा के 18 चुनाव हो चुके हैं। अधिक से अधिक मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए निर्वाचन विभाग, राजनीतिक दलों के साथ कई संस्थाएं प्रयास करती हैं। लेकिन मतदान का प्रतिशत बहुत ज्यादा नहीं बढ़ पाया है। पहले चुनाव और अभी कल हुए चुनाव के मतदान प्रतिशत की तुलना की जाए तो मात्र 6.26 फीसदी का ही अंतर देखने को मिलता है। लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में वर्ष 1957 के चुनाव में जहंा मतदान प्रतिशत 55.28 फीसदी था, वहीं वर्ष 2024 में यह 61.54 फीसदी देखने को मिला है। लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में सबसे अधिक मतदान वर्ष 2019 में ही देखने को मिला था। इस समय सर्वाधिक 66.34 फीसदी मतदान राजस्थान में हुआ था।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में पोलिंग प्रतिशत

वर्ष प्रतिशत
2024 61.54
2019 66.34
2014 63.11
2009 48.46
2004 49.97
1999 53.86
1998 60.26
1996 43.40
1991 47.25
1989 56.53
1984 56.99
1980 54.66
1977 56.91
1971 54.05
1967 58.27
1962 52.44
1957 55.28

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो