script200 विधानसभा सीट… सबसे ज्यादा जैसलमेर में बढ़ा मतदान, 173 में दिखी सुस्ती | Enthusiasm was seen among the voters in these assembly elections in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

200 विधानसभा सीट… सबसे ज्यादा जैसलमेर में बढ़ा मतदान, 173 में दिखी सुस्ती

राजस्थान में 25 लोकसभा क्षेत्रों की 200 विधानसभा सीटों में से 18 विधानसभा सीट ही एसी रही, जहां गत लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले वोट अधिक पड़े।

जयपुरApr 28, 2024 / 08:09 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न हो गया है। पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में अधिक मतदान हुआ। इन 25 लोकसभा क्षेत्रों की 200 विधानसभा सीटों में से 18 विधानसभा सीट ही एसी रही, जहां गत लोकसभा चुनाव 2019 के मुकाबले वोट अधिक पड़े। लोकसभा क्षेत्रों की बात की जाए तो सर्वाधिक मतदान का उत्साह कोटा और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्रों में देखने को मिला। कोटा लोकसभा क्षेत्र की सभी 8 विधानसभा सीट में से 7 में, बाड़मेर की सभी 8 विधानसभा सीट में से 5 में मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। इनके अलावा अन्य कुछ लोकसभा क्षेत्रों की एक-दो विधानसभाओं में मतदान अधिक हुआ।

यहां उत्साह से निकले मतदाता

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की जैसलमेर, बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, सिवाना विधानसभा और कोटा लोकसभा की केशोरायपाटन, बूंदी, पीपल्दा, सांगोद, कोटा नोर्थ, कोटा साउथ और लाड़पुरा विधानसभा में जमकर वोट किया। बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की चौरासी और बागीदौरा विधानसभा सीट, जालोर लोकसभा क्षेत्र की जालोर विधानसभा सीट, झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र की अंता विधानसभा सीट, चूरू लोकसभा क्षेत्र की तारानगर और भरतपुर की कामां विधानसभा सीट पर गत चुनाव के मुकाबले अधिक मतदान हुआ।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के BJP विधायक को आया हार्ट अटैक, रातों रात एम्बुलेंस से किया गुजरात रेफर

सबसे ज्यादा जैसलमेर में दिखा जोश

लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर सबसे ज्यादा जोश बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र की जैसलमेर विधानसभा में देखने को मिला। इस विधानसभा में मतदाताओं ने गत लोकसभा चुनाव से साढ़े 4 फीसदी तक अधिक वोट दिए। गत चुनाव में 73.42 फीसदी वोट पड़े, लेकिन इस बार 78.00 फीसदी मतदान रहा। जो गत चुनाव से 4.58 प्रतिशत अधिक है। बाड़मेर में त्रिकोणीय रोचक मुकाबला होने से मतदान को लेकर उत्साह का माहौल रहा।

लोकसभा क्षेत्र जिनके विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ा मतदान

बाड़मेर लोकसभा

विधानसभा – 2029 में मतदान – 2024 में मतदान – अधिक मतदान (प्रतिशत में)

जैसलमेर – 73.42 – 78.00 – 4.58

बाड़मेर – 75.11 – 75.97 – 0.86
बायतू – 77.57 – 80.10 – 2.53

पचपदरा – 69.40 – 69.55 – 0.15

सिवाना – 62.00 – 63.20 – 1.20

कोटा लोकसभा

केशोरायपाटन – 66.05 – 68.35 – 2.30
बूंदी – 70.63 – 71.50 – 0.87

पीपल्दा – 67.99 – 69.00 – 1.01

सांगोद – 70.48 – 72.17 – 1.69

कोटा नोर्थ – 67.83 – 69.47 – 1.64

कोटा साउथ – 70.68 – 70.76 – 0.08
लाड़पुरा – 70.71 – 71.17 – 0.46

बांसवाड़ा लोकसभा

चौरासी – 67.99 – 71.00 – 3.01

बागीदौरा – 72.74 – 76.66 – 3.92

जालौर लोकसभा

जालौर – 62.57 – 62.89 – 0.32
झालावाड़ा लोकसभा

अंता – 68.18 – 69.12 – 0.94

चूरू लोकसभा

तारानगर – 65.24 – 68.52 – 3.28

भरतपुर लोकसभा

कामां – 60.52 – 62.85 – 2.33

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो