scriptपीड़ा केन्द्र सरकार तक पहुंचने तक जारी रहेंगे प्रदर्शन | Demonstrations will continue till the pain reaches the central governm | Patrika News

पीड़ा केन्द्र सरकार तक पहुंचने तक जारी रहेंगे प्रदर्शन

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2019 12:23:05 am

Submitted by:

manoj sharma

चिटफंड और क्रेडिट सोसायटी के पीडि़त बोले…
सांसदों को दिया घर—घर जाकर ज्ञापन

पीड़ा केन्द्र सरकार तक पहुंचने तक जारी रहेंगे प्रदर्शन

राजसमंद सांसद दीयकुमारी को ज्ञापन देते पीडित

जयपुर। चिटफंड कम्पनी और क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों के संचालकों से ठगे गए लोग अब राष्ट्रीय स्तर पर एक जुट हो रहे हैं। अपनी पीड़ा सरकार तक पहुंचाने के लिए एक दिन पहले सांसदों के यहां घेराव करने वाले पीडि़तों ने आह्वान किया है कि आंदोलन जब तक जारी रहेगा, तब तक पीडा केंद्र तक नहीं पहुंच जाती है। लोगों ने इसी वर्ष बने कानून में कठोर प्रावधान जोडऩे के साथ नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। ठगी के शिकार लोग ऑल इन्वेस्टर आर्गेनाइजेशन के बैनर तले एकत्र हुए हैं। पीएसीएल कम्पनी की ठगी के शिकार लोगों के साथ अब क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के पीडि़त भी जुड़ गए हैं। इन लोगों ने एक दिन पहले ही राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन छेड़ा है। लोगों ने अपने क्षेत्र के सांसद के यहां प्रदर्शन कर अपनी बात रखी। जयपुर में सांसद रामचरण बोहर के घर पर प्रदर्शन किया गया है। इसी तरह अन्य जिलों में भी स्थानीय सांसद को लोगों ने अपनी बात कही। राज्य के सभी 25 सांसदों के निवास पर प्रदर्शन के साथ देश के 350 सांसदों के आवास पर यह प्रदर्शन किया गया। आर्गेनाइजेशन के सीबी यादव ने बताया कि जब तक ऐसी संस्थाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी ठगी का सिलसिला जारी रहेगा। सरकार ने इसी साल बैनिंग ऑफ अनरेलगुलेटेड डिपोजिट एक्ट प्रभावी किया है। इस एक्ट में भी कई सुधार की जरूरत है। एक्ट में नुकसाान की भरपाई के लिए कुछ बदलाव किए जाने चाहिए। ठगी के शिकार लोगों ने सांसदों से यही मांग की है। यह आंदोलन सुधार होने तक जारी रहेगा। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के मामलों में ठगी का शिकार हुए लोग आगे आ रहे हैं। प्रदेश के 35 लाख लोग तो पीएसीएल कम्पनी से ही ठगे गए हैं। अब इसके बाद क्रेडिट सोसायटी के मामले सामने आ रहे हैं। आधा दर्जन सोसायटियों की ठगी सामने आ चुकी है। इनकी कार्यशैली से साफ है कि अभी ऐसे और फर्जीवाड़े सामने आएंगे। हमने सरकार से यही मांग की है कि इनके निरीक्षण की व्यवस्था में भी बदलाव किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो