scriptराजस्थान के इस शहर में … | Demonstration against police in Sikar | Patrika News

राजस्थान के इस शहर में …

locationजयपुरPublished: Sep 16, 2019 09:04:43 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

राजस्थान के सीकर जिले में माकपा ने पुलिस के खिलाफ महापड़ाव डाल दिया है। महापड़ाव में हजारों की संख्या में महिला—पुरूष शामिल है। महापड़ाव में आगे की रणनीति की घोषणा होगी। बता दे..पिछले दिनों सीकर पुलिस व एसएफआई स्टूडेंट के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद पुलिस जाट हॉस्टल में घुसी थी। वहीं, लाठीचार्ज में कई स्टूडेंट घायल हुए थे।

Demonstration against police in Sikar

Demonstration against police in Sikar

राजस्थान के सीकर जिले में माकपा ने पुलिस के खिलाफ महापड़ाव डाल दिया है। महापड़ाव में हजारों की संख्या में महिला—पुरूष शामिल है। महापड़ाव में आगे
की रणनीति की घोषणा होगी। बता दे..पिछले दिनों सीकर पुलिस व एसएफआई स्टूडेंट के बीच झड़प हुई थी। जिसके बाद पुलिस जाट हॉस्टल में घुसी थी। वहीं,
लाठीचार्ज में कई स्टूडेंट घायल हुए थे।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व विधायक अमराराम ने कहा कि चक्काजाम के दौरान सरकार व पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का प्रस्ताव व आंदोलन की रणनीति के बारे में बताया था। इसके बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इस कारण मजबूरन जिले के कार्यकर्ताओं को मंडी में सभा कर आर-पार की लड़ाई का ऐलान करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं की सहमति से आगे की रणनीति की घोषणा की जाएगी। माकपा के आंदोलन में एसएफआई, सीटू सहित कई संगठनों ने भागीदारी दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो