scriptजयपुर में चोरों का आतंक, पांच मकानों को बनाया निशाना, पार कर ले गए लाखों का माल | crime latest news : Theft in 5 house jaipur rajasthan crime news hind | Patrika News

जयपुर में चोरों का आतंक, पांच मकानों को बनाया निशाना, पार कर ले गए लाखों का माल

locationजयपुरPublished: Aug 18, 2019 01:52:07 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

Jaipur News Latest : जयपुर में पांच मकानों के ताले तोड़े, लाखों के जेवर और नकदी ले गए चोर ( Theft in Jaipur ), मालवीय नगर, प्रताप नगर, सांगानेर सदर इलाके की घटना

crime

जयपुर में चोरों का आतंक, पांच मकानों को बनाया निशाना, पार कर ले गए लाखों का माल

अविनाश बाकोलिया/ जयपुर. शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है। आए दिन चोरी की वारदातें ( Theft in Jaipur ) हो रही हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं। चोर पांच मकानों के ताले तोड़े घर में घुसे और लाखों के जेवर और नकदी चुराकर फरार ( Crime in Jaipur ) हो गए।
पहली वारदात-

आदर्श मॉडल टाउन निवासी दयाशंकर प्रजापति ने मालवीय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित 15 अगस्त को परिवार सहित कोटा गया था। 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे घर पहुंचा तो देखा घर के ताले टूटे हुए हैं। सारा सामान बिखरा हुआ है, अलमारियों के ताले टूटे हुए हैं। चोर पांच जोड़ी सोने के टोप्स, सोने की बालियां, सोने की चेन, अंगूठी, दो मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब की दो जोड़ी चुरा ( Crime Latest News ) ले गए।
यह भी पढ़ें

Real Hero: सूझबूझ से जयपुर के हीरो बने मोहम्मद नौशाद, बदमाशों के मसूबे पर पानी फेर एटीएम चोरी होने से बचाया

दूसरी वारदात

सेक्टर-6 प्रताप नगर निवासी किशन चंद ओझा के घर पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। पीड़ित 11 अगस्त को अपने बेटे के यहां पुणे गया हुआ था। 16 अगस्त को पड़ोसियों ने फोन पर चोरी की सूचना दी। 17 अगस्त को घर पहुंचा तो देखा कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले। चोर चांदी के कड़े, चांदी के झूमके, चांदी के बर्तन, 24 घडिय़ां, मोबाइल, 50 हजार रुपए चुरा ( Crime News in Hindi ) ले गए।
तीसरी वारदात-

शिक्षा सागर कॉलोनी सांगानेर सदर निवासी मोहनलाल 16 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे परिवार सहित ससुराल सावंत का बास सांगानेर गया था। 17 अगस्त को पड़ोसियों ने मकान के ताले टूटे होने ( Crime News Rajasthan )की सूचना दी। घर पहुंचा तो देखा सारा सामान बिखरा हुआ था। सोने की चूडिय़ां, सोने का टीका, सोने की अंगूठियां, कान के टॉप्स, चांदी की पायजेब, कमरबंद, चांदी की अंगूठी और 25 हजार रुपए की चोरी हो गई।
चौथी वारदात-

जेडीए कॉलोनी गोविंदपुरा निवासी दीपक बैरवा ने सांगानेर सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित रक्षाबंधन पर गांव गया था। 16 अगस्त की रात 11 बजे से दो बजे के बीच में मकान के ताले तोड़कर चोर सोने के टॉप्स, सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, कनकती, एलइडी और 11 हजार रुपए चुरा ले गए।
पांचवी वारदात-

पदम विहार कॉलोनी श्रीराम की नांगल निवासी प्रकाशचंद चौधरी के अनुसार 14 अगस्त को रक्षाबंधन पर गांव गया था। पीछे से चोरों ने चांदी की पायजेब, सोने के कानों की झुमकियां, 25 हजार रुपए चुरा लिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो