scriptनिगम अब करेगा कोचिंग सेंटर्स की जांच | Corporation will now examine coaching centers | Patrika News

निगम अब करेगा कोचिंग सेंटर्स की जांच

locationजयपुरPublished: May 26, 2019 06:59:32 pm

Submitted by:

Girraj Sharma

– सूरत हादसे को लेकर खुली नींद- जांच के लिए बनाई टीम

निगम अब करेगा कोचिंग सेंटर्स की जांच

निगम अब करेगा कोचिंग सेंटर्स की जांच

जयपुर। सूरत हादसे बाद अब नगर निगम अधिकारी सोमवार से शहर के सभी कोचिंग सेंट्र्स, पीजी हाउस आदि की जांच करेंगे। कोचिंग सेंटरों पर जाकर फायर अनापति प्रमाण पत्र, भवन में व्यावसायिक गतिविधि स्वीकृति व यातायात अनापति प्रमाण पत्र आदि की जांच करेंगे। इसके लिए निगम प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है। यह टीम मौके पर जाकर प्रमाण पत्रों की जांच करने के साथ जागरूकता भी करेंगी।
निगम आयुक्त विजयपाल सिंह ने रविवार को एक आदेश जारी कर इन कोचिंग सेंटरों की जांच के लिए सर्तकर्ता उपायुक्त राजीव दत्ता के नेतृत्व में एक टीम बनाई है। इसमें राजस्व अधिकारी, अधिशाषी अभियंता, अग्निशमन अधिकारी व यातायात पुलिस के सदस्य शामिल होंगे। टीम कोचिंग सेंटरों में जाकर फायर एनओसी, भवन में व्यावसायिक गतिविधि स्वीकृति प्रमाण पत्र, यातायात अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि जांचेंगे। टीम सदस्य कोचिंग सेंटरों में छात्र-छात्राओं को फायर ड्रील के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही आगजनी की घटनाओं से तुरंत बचाव की जानकारी देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो