script

‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान’ के फ्लॉप होने के बाद यह काम करेंगे आमिर खान

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2018 05:19:02 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता : राजकुमार हिरानी, जूही चतुर्वेदी और अंजुम रजअबली के साथ कॉन्टेस्ट के विजेता की करेंगे घोषणा

jaipur

‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान’ के फ्लॉप होने के बाद यह काम करेंगे आमिर खान

जयपुर. सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट के पहले संस्करण के विजेताओं की घोषणा 26 नवंबर को मुंबई में की जाएगी। यह घोषणा लेखक-निर्देशक राजकुमार हिरानी, पटकथा लेखक जूही चतुर्वेदी और अंजुम रजअबली के साथ जूरी सदस्य सुपरस्टार आमिर खान करेंगे। इस प्रतियोगिता में देशभर से 3500 से अधिक नए पटकथा लेखकों ने हिस्सा लिया। शीर्ष नकद पुरस्कार 25 लाख रुपए है, जबकि कुल पुरस्कार राशि 50 लाख रुपए है।
बता दें कि विजेताओं को न केवल नकद पुरस्कार मिलेंगे बल्कि उन्हें अपनी स्क्रिप्ट को स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस तक ले जाने का भी अवसर मिलेगा।

Jaipur
स्क्रिप्ट को प्रोडक्शन हाउस तक ले जाने का मौका
जूरी अध्यक्ष अंजुम रजअबली का कहना है, ‘यह प्रतियोगिता भारतीय पटकथा लेखन के लिए आवश्यक बूस्टर शॉट की तरह थी, ताकि लेखकों को अपनी सर्वश्रेष्ठ कहानी व विचार देने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। फिल्म उद्योग को अच्छे लेखकों और स्क्रिप्ट्स की जरूरत है।’
बेहतर स्क्रिप्ट दर्शकों को खींचती है सिनेमाघरों में
इतना ही नहीं, प्रतियोगिता का दूसरा संस्करण भी पहले ही शुरू हो चुका है, जिसमें प्रतिभागी अपनी एंट्रीज भेज सकते हैं। सिनेस्तान डिजिटल के चेयरमैन रोहित खट्टर कहते हैं, ‘इस साल बॉक्स ऑफिस ने दिखाया है कि बेहतर स्क्रिप्ट पर बनी फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस ला रही हैं। इस प्रतियोगिता के साथ हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म उद्योग में कभी भी अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे लेखकों की कमी न हो और इस प्रतियोगिता व हमारे स्क्रिप्ट बैंक के माध्यम से योग्य प्रतिभाओं पर ध्यान रखा गया।’

ट्रेंडिंग वीडियो