scriptएक आरोपी के खिलाफ चालान पेश, महेश जोशी के खिलाफ जांच लम्बित | Patrika News
जयपुर

एक आरोपी के खिलाफ चालान पेश, महेश जोशी के खिलाफ जांच लम्बित

एसीबी के बाद ईडी ने दर्ज किया था मामला, अभी तक एक आरोपी ही किया है गिरफ्तार

जयपुरApr 30, 2024 / 07:25 pm

Om Prakash Sharma

जयपुर: जल जीवन मिशन घोटाले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक आरोपी के खिलाफ पीएमएलए मामलों की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है। आईपीसी और मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत यह चार्जशीट ठेकेदार पीयूष जैन के खिलाफ पेश की गई है। इस मामले में कांग्रेस सरकार में जलदाय मंत्री रहे महेश जोशी, उनके नजदीकी संजय बड़ाया, ठेकादार पदम चंद जैन व महेश मित्तल समेत अन्य के खिलाफ जांच लंबित रखी गई है। पीयूष जैन ठेकेदार पदम चंद जैन का बेटा है। उस पर आरोप है कि वह करोड़ों रुपए के जल जीवन मिशन मामले में करीब 8.8 करोड़ रुपए की हेराफेरी में शामिल था। आरोपी टेंडरों में हेराफेरी करने और फर्जी दस्तावेज देकर टेंडर हासिल करने में शामिल था। ईडी ने इस मामले में पीयूष को 28 फरवरी को गिरफ्तार किया था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छूटा पदम चंद जैन फरार है।ईडी ने महेश जोशी और संजय बड़ाया, महेश मित्तल और प्रॉपर्टी डीलर कल्याण सिंह कविया सहित अन्य के खिलाफ मामला अभी लम्बित रखा है। उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। महेश जोशी को पूर्व में नोटिस दिए गए थे।
ईडी ने इस मामले में 11.42 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की है, जिसमें 6.50 करोड़ रुपए का सोना-चांदी शामिल है।

Hindi News/ Jaipur / एक आरोपी के खिलाफ चालान पेश, महेश जोशी के खिलाफ जांच लम्बित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो